- Home
- /
- डागा अस्पताल में धीरे-धीरे बढ़ रही...
डागा अस्पताल में धीरे-धीरे बढ़ रही सामान्य मरीजों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डागा स्मृति शासकीय स्त्री रुग्णालय के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में अब सिर्फ मरीज को अंदर जाने की अनुमति है। परिजनों को बाहर ही रुकने के लिए बोला जा रहा है। भीड़ कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। पंजीयन काउंटर के बाहर सुरक्षाकर्मी अंदर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तापमान भी जांचता है। अंदर पहुंचने पर गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग बैठाया जा रहा है। अन्य बीमारियों के उपचार के लिए पहुंचीं महिलाओं को उनकी ओपीडी वार्ड के बाहर बैठाया जा रहा है।
अस्पताल में सुबह 9 बजे से मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू होती है। इसको लेकर वहां सतर्कता बरती जाती है। सोशल दूरी को ध्यान में रखकर वेटिंग एरिया वाले शेड में महिलाओं को बैठाया जाता है। जैसे-जैसे अंदर से महिलाएं निकल रहीं थीं, वैसे-वैसे बाहर से अंदर के लिए महिलाओं को भेजा जा रहा था। इस बीच अंदर सोशल दूरी बनाए रखने के लिए लगातार अनाउंसमेंट होता है। कहा जाता है कि मास्क लगाकर रखें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल दूरी का ख्याल रखें, अनावश्यक किसी भी चीज को छूने से बचें।
हर मरीज की कोरोना जांच
डागा अस्पताल में कोरोना के बाद मरीजों की संख्या में एकदम कमी आ गई थी। अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। विशेष बात यह है कि कोरोना को ध्यान में रखकर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में पिछले करीब एक माह से डागा में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया। भर्ती होने वाले मरीज की कोरोना की जांच की जाती है।
Created On :   8 Dec 2020 1:55 PM IST