100 से कम हुई कोरोना के नए मरीजों की संख्या

Number of new corona patients reduced to less than 100
100 से कम हुई कोरोना के नए मरीजों की संख्या
महाराष्ट्र 100 से कम हुई कोरोना के नए मरीजों की संख्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। शनिवार को महाराष्ट्र में केवल 97 नए मरीज मिले। पिछले दो वर्षो के दौरान कोरोना मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। इसके पहले अप्रैल 2020 में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम हुई थी पर बाद में तीसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के 97 नए मरीज मिले और एक रोगी की मृत्यु हुई। सातारा में कोरोना मरीज की मौत हुई है। पिछले 24 घंटो में 251 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए। अब तक राज्य में 77,23,005 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ्य होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट 98.10 प्रतिशत है। जबकि मृत्युदर 1.82 फीसदी है।   फिलहाल राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार 525 है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 518 सक्रिय मरीज पुणे में हैं। जबकि मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या 315 है। नागपुर में 35, अमरावती में 4, अकोला में 3, वाशिम में 3, वर्धा व भंडारा में एक-एक, चंद्रपुर में 3 और गडचिरोली में सात सक्रिय मरीज हैं। अभी तक महाराष्ट्र में
77,72,300 लोग कोरोना संक्रमिक हो चुके हैं। शनिवार को सर्वाधिक 29 नए मरीज मुंबई में मिले हैं। 

यहां नहीं मिले नए मरीज  - नागपुर, ठाणे, उल्हासनर, भिवंडी-निजामपुर मनपा, मीरा भाईंदर मनपा, वसई विरार मनपा, पनवेल मनपा, मालेगाव मनपा, धुले, धुले मनपा, जलगाव, जलगाव मनपा, नंदूरबार, सोलापूर, कोल्हापूर, सांगल, सांगली मिरज कुपवाड मनपा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में शनिवार को एक भी नए मरीज नहीं मिले।

Created On :   19 March 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story