अकोला जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या  28 , एक की खुदकुशी समेत तीन की मौत

Number of positive patients in Akola district 28, one including suicide and three deaths
अकोला जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या  28 , एक की खुदकुशी समेत तीन की मौत
अकोला जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या  28 , एक की खुदकुशी समेत तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोला शहर में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। बैदपुरा कंटेनमेंट जोन परिसर के फतेह चौक में रहनेवाला 61 वर्षीय व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हुआ था, जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाया गया है। अब उसके संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों की खोज प्रशासन ने शुरू कर दी है। वहीं तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे अब पाजिटिव मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में इलाज चल रहे मरीजों में से 11 मरीज पिछले पांच दिनों में सामने आए है, जिनके संपर्क में आए लोगों के पाजिटिव पाए जाने पर आंकड़ा और बढ़ सकता है।

गुरुवार को प्राप्त  31 रिपोर्ट में से 1 पाजिटिव
गुरुवार को अकोला के 31 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जीएमसी की प्रयोगशाला से सामने आए, जिसमें से 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि फतेह चौक के एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 

34 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित
अब तक जिले के 682 संदिग्ध मरीजों स्वैब लेकर जांच की गई, जिसमें से 648 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 620 लोगांे की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 28 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। गुरुवार की शाम तक 34 संदिग्धों की रिपोर्ट प्रलंबित थी।

रेड जोन में पहुंचा अकोला
अकोला शहर में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे बुधवार को अकोला जिले का रेड जोन में समावेश हो गया है। अब तक जिला ऑरेंज जोन में चल रहा था, जो दर्शा रहा था कि यहां कोरोना फैलने का खतरा कम है। किंतु एकाएक चार दिनों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी। रेड जोन के नियम अनुसार पाजिटिव मरीजों की संख्या 15 के पार चली गई है, जिससे अकोला शहर में अब कड़ाई बरतना आवश्यक हो गया है।

बैदपुरा के तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी
अकोला शहर तथा जिले में सबसे पहले पाजिटिव पाया गया 60 वर्षीय मरीज तथा उसकी 75 वर्षीय सास व 5 वर्षी पोती पूरी तरह स्वस्थ हो गए है। जबकि उसी परिवार का तीन वर्षीय बालक अभी भी कोरोना पाजिटिव है। तीनों मरीजों को आज तालियों के साथ अस्पताल से छुट्‌टी दी गई। इस कारण अस्पताल में भर्ती पाजिटिव मरीजों की संख्या घट गई है। अब तक 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। 

दो डाक्टरों समेत स्टाफ क्वारंटाइन
बैदपुरा निवासी कोरोना पाजिटिव महिला की मंगलवार को मौत हो गई थी। इस कारण उसके संपर्क में आए परिवार के लोगों समेत अन्यों को इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है। महिला इलाज के लिए जयहिंद चाैक स्थित जिस अस्पताल में भर्ती हुई थी उस अस्पताल के दो डाक्टर व चार कंपाऊंडरों को क्वारंटाइन किया गया है।

 

Created On :   30 April 2020 4:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story