- Home
- /
- वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी...
वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी नर्स परिवार सहित पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के उपजिला अस्पताल में 16 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन देना प्रारंभ हुआ। वहां की एक स्टाफ नर्स वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव हो गई है। दो दिन पूर्व परिवार सहित एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट में इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, स्टाफ नर्स ने 16 जनवरी को पहला व 18 फरवरी को दूसरा डोज लगवाया था। तबीयत खराब होने के बाद कोरोना जांच करने पर नर्स, उनका पति, सास व 10 साल का बेटा ऐसे 4 लोग पहले एंटीजन व दोबारा आरटीपीसीआर जांच में भी पॉजिटिव पाए गए। इस संदर्भ में तत्कालीन स्वास्थ्य अधीक्षक धीरज चोखांद्रे ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति ने वैक्सीन लेने से पहले जैसी सावधानी बरत रहे थे, उसी तरह वैक्सीनेशन के बाद 45 दिन तक सावधानी बरतनी जरूरी है।
स्टाफ नर्स की देखरेख में दिया गया था पहला डोज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी की सुबह वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। जो स्टाफ नर्स पॉजिटिव आई है, वह टीकाकरण से संबंधित कार्यों में दिलचस्पी ले रही थीं। इसलिए मोबाइल एप से लेकर वैक्सीन लगाने तक की उन्हें पूरी जानकारी थी। इसलिए जिलाधिकारी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, वैद्यकीय अधिकारी आदि ने इनसे पूछताछ कर पहले दिन प्रक्रिया सफलतापूर्वक निभाई थी। अब तक हजार से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक वैक्सीन का पहला डोज इस नर्स की निगरानी में लगाया गया है। दोनों डोज लेने के बावजूद परिवार सहित कोरोना की जांच पॉजिटिव आने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Created On :   4 March 2021 11:56 AM IST