नायलॉन मांजे का कहर , एक का गला, दूसरे की नाक कटी

Nylon manges havoc, ones throat, anothers nose slit
नायलॉन मांजे का कहर , एक का गला, दूसरे की नाक कटी
नायलॉन मांजे का कहर , एक का गला, दूसरे की नाक कटी

 डिजिटल डेस्क,नागपुर ।  प्रतिबंधित नायलॉन मांजा धड़ल्ले से बिक रहा है। चेतावनी के बाद भी पतंगबाज इससे बाज नहीं आ रहे हैं। इसका ही नतीजा हुआ कि  एक का गला कट गयास तो दूसरे की नाक। घायलों के नाम जावेद अंसारी (34) और शाहिद खान (36) है। अस्पताल में दोनों का उपचार किया गया।

..तो जान पर बन आती

सूत्रों के अनुसार, राठोड़ ले-आउट जाफर नगर फ्लैट नंबर 301 क्रिएशन वन अपार्टमेंट निवासी शाहिद खान कामठी से जाफर नगर की तरफ एक्टिवा से जा रहे थे। वह फायर फाइटिंग यंत्र का व्यवसाय करते हैं। मुंबई में होने वाली बैठक में शामिल होने वह रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। जरीपटका से मानकापुर की ओर जानेवाले उड़ानपुल पर अचानक नायलॉन मांजा आ जाने से उन्होंने अपनी दोपहिया को तुरंत रोक दी। हेलमेट के कारण वह सुरक्षित थे, लेकिन उसे ही उतारते समय मांजे से गला कट गया। उन्होंने कहा-अगर कुछ देर हो जाती तो गर्दन अंदर तक कट जाती।

..हेलमेट से बची जान

सदर उड़ानपुल पर सुबह के समय हुई। कामगार नगर कमल कॉलोनी ऑटोमोटिक चौक निवासी जावेद अंसारी पीओपी का काम करते हैं। उनका गोधनी में काम चल रहा है। वह सदर उड़ानपुल से जा रहे थे। अचानक नाक पर नायलॉन मांजा आ गया। रुकते-रुकते उनकी नाक कट गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से वे नजदीक के अस्पताल में गए। उन्होंने कहा कि अगर वह हेलमेट नहीं पहने होते तो शायद उन्हें अपनी दोनों आंखों से हाथ धोना पड़ जाता।

आंदोलन की चेतावनी

शहर में धड़ल्ले से नायलॉन मांजा बिक रहा है। मनपा प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण लोग घायल हो रहे हैं। नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो मनपा मुख्यालय का घेराव कर और तीव्र आंदोलन करेंगे। -रिज़वान खान रूमवी, अध्यक्ष, पश्चिम नागपुर कांग्रेस कमेटी

Created On :   7 Jan 2021 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story