ओबीसी आरक्षण ने बिगाड़ा पंचायत चुनाव का गणित

OBC reservation spoiled the mathematics of Panchayat elections
ओबीसी आरक्षण ने बिगाड़ा पंचायत चुनाव का गणित
 कई प्रत्याशियों की टिकट कटने की संभावना ओबीसी आरक्षण ने बिगाड़ा पंचायत चुनाव का गणित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में कुल 227 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है या फिर इनमें से कछ ग्राम पंचायतों पर प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। इन सभी पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर आयोग द्वारा प्रभाग रचना किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हंै। 22 फरवरी तक चुनाव आयोग को प्रभाग रचना का प्रारूप भी सौंप दिया जाएगा किंतु पहली बार पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के हो रहे हैं। जिससे कई ओबीसी उम्मीदवारों की प्रासंगिकता पर खतरा मंडराने लगा है। 

राजनीतिक दल चुनाव समीकरण को साधने के लिए ओबीसी आरक्षित सीटों पर अपने पसंदीदा चेहरों को विजयी करने का प्रयास करते थे। पंचायत चुनाव भले ही किसी पार्टी के चिन्ह पर न लड़े जाते हो, फिर भी राजनीतिक बिसात को मजबूत करने के लिए दिग्गज राजनेता इन चुनावाओं को प्रयोगशाला के तौर पर उपयोग करते हैं। 227 ग्राम पंचायतों ने करीब 316 सीटंे ऐसी है, जो ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की जाती थी। लेकिन अब यह सभी सीटंे सामान्य श्रेणी में रखी जाएंगी। आरक्षित सीटों के लिए मशक्कत कर रहे ओबीसी प्रत्यािशयों को अब सामान्य वर्ग के तहत ही चुनाव लड़ना पड़ेगा। हाल ही में हुए नगर परिषद चुनाव में देखा गया कि आरक्षित वर्ग की सीटों पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों ने बड़े पैमाने पर संेध लगाई है।  जिससे कई ग्राम पंचायतो में ओबीसी प्रत्याशियों को लेकर संकट निर्माण होता दिखाई दे रहा है। 

 

Created On :   14 Feb 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story