ओबीसी, एससी एवं एसटी भाईचारा सम्मेलन का आयोजन 

OBC, SC and ST brotherhood conference organized
ओबीसी, एससी एवं एसटी भाईचारा सम्मेलन का आयोजन 
 पन्ना ओबीसी, एससी एवं एसटी भाईचारा सम्मेलन का आयोजन 


डिजिटल डेस्क पन्ना। ग्राम बडागांव में ओबीसी, एससी एवं एसटी भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ज्ञान सिंह आदिवासी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति ने पाखण्ड वाद पर जमकर प्रहार करते हुए आगाह किया कि बिना शिक्षा के सामाजिक उद्धार सम्भव नहीं हैं। वहीं राकेश पटेल कार्यकारी अध्यक्ष ने होल्ड लगे 13 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार को चेताया। केशरी लोधी ने ओबीसी महासभा के माध्यम से पांच एकड से कम की रजिस्ट्री बन्द कराए जाने की मांग उठाई। कार्यक्रम में सीताराम लोधी, शीतल लोधी, त्रिलोक यादव जिला अध्यक्ष रामभगत कुशवाहा, युवा मोर्चा बृजेश रैकवार, कार्यकारी अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव, जिला संयोजक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संरक्षण की भूमिका बलराम लोधी की रही। ओबीसी महासभा कोर कमेटी सदस्य महेन्द्र सिंह लोधी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को लेकर शपथ दिलाई गई। संभागीय अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह लोधी ने कहा कि ओबीसी को सरकारी संस्थान में संविदा भर्ती, अस्थाई, ठेका प्रथा या अन्य सभी संविदा भर्ती में आरक्षित वर्ग को आरक्षण दिया जाए। इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी आरक्षित वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। निजी संस्थानों में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जिसका ओबीसी महासभा इसका विरोध करता है कार्यक्रम का आयोजन दिलीप लोधी के द्वारा आयोजित किया गया जिसका संचालन प्रहलाद लोधी ने किया। 

Created On :   6 Nov 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story