राकांपा प्रमुख शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया में किया आपत्तिजनक पोस्ट

Objectionable post made in social media regarding NCP chief Sharad Pawar
 राकांपा प्रमुख शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया में किया आपत्तिजनक पोस्ट
अभिनेत्री केतकी चितले गिरफ्तार  राकांपा प्रमुख शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया में किया आपत्तिजनक पोस्ट

डिजिटल  डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर सोशल मीडिया मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाली मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। इस बीच चिलते के आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज राष्ट्रवादी युवति कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने उन  पर स्याही व अड्डे फेके।  चितले ने शुक्रवार को राकांपा प्रमुख के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक व मानहानिपूर्ण पोस्ट किया था। जो किसी और के द्वारा लिखा गया था। पोस्ट में सरनेम के तौर पर पवार का उल्लेख किया गया था। और उम्र 80 साल लिखी हुई थी। जबकि राकांपा प्रमुख की शरद पवार की उम्र 81 साल है।

 पोस्ट में “ नरक इंतजार कर रहा है” और आप ब्राह्माणो से नफरत करते हैं। इस बात का भी जिक्र किया गया था।   इस आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर अभिनेत्री चितले के खिलाफ  स्वप्निल नेटके नाम के शख्स की ओर से की गई शिकायत के बाद  कलवा पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चितले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500(मानहानि), 153ए( लोगों के बीच नफरत फैलाने) व 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुणे में भी चिलते के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को पत्र सौपा गया है। पुलिस की सायबर शाखा ने इस मामले को लेकर चितले खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि धुले में भी चितले व उनके द्वारा साझा किए गए  पोस्ट के लेखक नीतिन भावे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   14 May 2022 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story