"रहमान' के संपर्क में थी ओडिशा की गांजा तस्कर

Odishas ganja smuggler was in touch with Rahman
"रहमान' के संपर्क में थी ओडिशा की गांजा तस्कर
फरार आरोपी की तलाश "रहमान' के संपर्क में थी ओडिशा की गांजा तस्कर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गांजा ला रही एक युवती को बडनेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखों रुपए का माल बरामद किया था। वह गांजा किसी रहमान नामक व्यक्ति को दिया जाना था। जानकरी के अनुसार शुक्रवार की रात बडनेरा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में आेडिशा से बडनेरा उतरी 26 साल की युवती को हिरासत में लिया था। तलाशी लेने पर युवती के पास से एक बैग में 12 किलो से अधिक का गांजा बरामद किया था। जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई गई थी। गिरफ्तार युवती को अदालत में पेश करने के बाद उसे 26 जुलाई तक रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। 

पूछताछ में युवती ने बताया कि इसके पहले भी वह ओडिशा से अमरावती गांजा ला चुकी है। जिसके बदले उसे मोटी रक्कम भी मिलती थी। वह गांजा उसे अमरावती लाकर रहमान नामक व्यक्ति को देती थी। जानकरी के अनुसार रहमान मूल अमरावती के हैदरपुरा का बताया गया है। जो पिछले कई सालोें से गांजा बिक्री के व्यवसाय से जुड़ा है। ओडिशा समेत आंध्रप्रदेश से लाखों का गांजा बुलाकर अपना व्यवसाय चलाता था। रहमान के संपर्क में और भी कई तस्कर होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इस मामले में फिलहाल बडनेरा पुलिस रहमान तक नहीं पहुंच पाई है। उसकी तलाश बडनेरा पुलिस के साथ साथ अपराध शाखा पुलिस भी कर रही है।

Created On :   26 July 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story