- Home
- /
- आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के DG...
आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के DG बोले- रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं आर्डिनेंस फैक्ट्रियां

डिजिटल डेस्क कटनी। राष्ट्र की सेवा में समर्पित एवं सशस्त्र सेनाओं को रक्षा सामग्री आपूर्ति में आयुध निर्माणी का खासा योगदान है। निर्माणी की क्रियाशीलता मेें कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय है। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसके चौरसिया महानिदेशक एवं अध्यक्ष आयुध निर्माणी बोर्ड ने सभागा में उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहे। विशिष्ट अतिथि व्हीएस वर्मा अपर महानिदेश एवं सदस्य आयुध निर्माणी बोड कलकत्ता, पीएल शर्मा एक्स आईओएफएस ओएफके रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने सारगर्भित उद्बोधन दिए। अतिथियों के स्वागत उपरांंत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी के बच्चों द्वारा सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत पेश किया गया।
स्मारिका एवं चांदी सिक्का का अनावरण
6 मई 1942 में स्थापित आयुध निर्माणी कटनी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्लेटिनम जुबली समाोह के दौरान आयुध निर्माणी स्मारिका एवं रजत क्वाहन का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। इसअवसर पर सभी कर्मचारियों से हमेशा की तरह निर्माणी उत्पादन के लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही गई। इस दौरान वरिष्ठ सेवानिवृत्त व सेवारत कर्मचारियों का सम्मान शाल, श्रीफल व चांदी का सिक्का भेंटकर किया गया। इनमें पीए शर्मा, एमश्रीवास,शयम नारायण सिंह, शांतिरंजन नाग, कुंजीलाल रौतिया, रविंद्र राय का सम्मान किया गया। इसी दौरान डांस एवं सॉंग्स काम्पटीशन के विनर और रनर अप को भी मंच से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम
आयुध निर्माणी प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान ईस्ट लैंड आयुध निर्माणी मंच पर सांस्कृति संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम में दुबे एंड कंपनी के कलाकारों सहित सारेगामा फेम बैशाली सिंगर ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। निर्माणी द्वार का हुआ लोकार्पण प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के दौरान आयुध निर्माणी प्लेटिनम द्वार का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त महाप्रबंधक जेबी मेश्राम, आरके अग्रवाल, ललित कुमार बीवी राव सहित बड़ी संख्या में निर्माणी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पीके कुम्भेरकर ने किया।
पौधा रोपकर हरियाली का संदेश
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा निर्माणी केम्पस में फल एवं फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों कर्मचारियों ने हरियाली के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
Created On :   14 Feb 2018 2:37 PM IST