तीन साल से नहीं मिला बीपीएल का खाद्यान्न अधिकारी कर रहे गुमराह

Officers are misleading BPL foodgrains not received for three years
तीन साल से नहीं मिला बीपीएल का खाद्यान्न अधिकारी कर रहे गुमराह
पन्ना तीन साल से नहीं मिला बीपीएल का खाद्यान्न अधिकारी कर रहे गुमराह

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में अनियमितता धांधली और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के सैकडों गरीब व अशिक्ष मजदूर वर्ग के भोले-भाले लोग पात्रता सूचीे में नाम दर्ज कराने और बीपीएल कार्ड होने के बाद भी खाद्यान्न से वंचित हैं। ऐसा ही मामला पन्ना जिले के ग्राम देवरी गढी का सामने आया है। यहां के गरीब और अशिक्षित श्रमिक भुल्ला ने कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। भुल्ला ने बताया है कि उसे 3 साल से खाद्यान्न नहीं मिला है। शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन के पास जाने पर उसके द्वारा फिंगर नहीं लगने का हवाला देकर खाद्यान्न देने से मना कर दिया जाता है। इस संबंध में फरियादी द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती आवेदन सौंपा जा चुका है पर अभी तक उसका कोई निराकरण नहीं हुआ जिससे उसका परिवार दाने-दाने को मोहताज है।

Created On :   8 Dec 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story