- Home
- /
- मांगो को लेकर नहीं हो पा रही बैठक...
मांगो को लेकर नहीं हो पा रही बैठक ,तारीख पर तारीख से परेशान अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज के कल्याण में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी पिछले चार महीने से अपनी मांगों को लेकर होने वाली बैठक की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। अक्टूबर में होने वाली बैठक दिसंबर व उसके बाद जनवरी में तय हुई थी, लेकिन किसी न किसी कारण तारीख बढ़ जाती है। अधिकारी अब फिर तारीख का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी लगाकर काम करना शुरू किया था। अन्य विभागों के अधिकारियों को विभाग पर नहीं थोपने, प्रादेशिक उपायुक्त का पद सह आयुक्त स्तर का करने, सहायक आयुक्त का ग्रेड पे बढ़ाने, रिक्त पदों को तुरंत भरने, तय कार्यकाल पूरा करने वाले अधिकारियों को पदोन्नति देने आदि मांगें सरकार के समक्ष रखी थीं।
अक्टूबर 2020 में मिला था बैठक का भरोसा
सरकार ने अक्टूबर 2020 में बैठक लेकर मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया था, जिसके बाद जारी आंदोलन स्थगित किया गया था। कोरोना के कारण तारीख आगे बढ़ गई। दिसंबर में तारीख दी गई। सामाजिक न्याय मंत्री विवादों में आने पर फिर तारीख आगे बढ़ गई। जनवरी के दूसरे सप्ताह में बैठक लेकर भरोसा दिया गया, लेकिन कोरोना ने फिर पैर पसार लिए है। अब बजट सत्र शुरू होने से तारीख नहीं मिल रही। तारीख तय करने का काम पिछले चार महीने से ज्यादा समय से चल रहा है।
सरकार तारीख तय करे, हम तैयार हैं
किसी न किसी कारण बैठक की तारीख आगे बढ़ जाती है। सरकार तारीख तय करे, हम तैयार हैं। सामाजिक न्याय मंत्री ने बैठक कर मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है। उम्मीद है, सरकार शीघ्र तारीख तय करके हमसे चर्चा करेगी।
-माधव झोड़, अध्यक्ष सामाजिक न्याय विभाग राजपत्रित अधिकारी संगठन
Created On :   8 March 2021 12:06 PM IST