‘लर्न फ्रॉम होम’ के लिए विकल्प खोजे अधिकारी - शिक्षामंत्री 

Officers find alternatives to Learn from Home - Education Minister
‘लर्न फ्रॉम होम’ के लिए विकल्प खोजे अधिकारी - शिक्षामंत्री 
‘लर्न फ्रॉम होम’ के लिए विकल्प खोजे अधिकारी - शिक्षामंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड नेअपने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे छात्रोंके लिए‘लर्न फ्रॉम होम’ के विकल्प पर विचार करें। गायकवाड ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होने से बचाने के लिए ‘लर्न फ्रॉम होम’यानि घर बैठे पाठ्यक्रम पूरा कर सकने के बारे में विकल्पसुझाएं। मंगलवार को गायकवाड ने कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कूली शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली।

गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों को घर बैठे पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए टीवी, रेडियो के माध्यम से पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नियोजन करें। इसके लिए प्रतिदिन पढ़ाई का प्रारूप तैयार किया जाए। शैक्षणिक काम के लिए तैयार किए गए ई मटेरियल बालभारती व एससीईआरटी एक साथ उपलब्ध कराएं। इस दौरान गायकवाड ने गैर अनुदानित स्कूलों को चरण बद्ध तरीके से दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।वहीं राज्य के शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना कृष्णा ने लॉकडाउन के समय विद्यार्थियों को किस प्रकार से ऑनलाइन शिक्षा दे जा सकती है इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दीक्षा एप, स्मार्ट फोन के माध्यम से अधिकारी अभिभावक और विद्यार्थियों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कक्षावार अभिभावकों और शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप तैयार करने के निर्देश दिए। 


  

Created On :   7 April 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story