- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Officers will be appointed to reserve beds for corona patients in private hospitals
दैनिक भास्कर हिंदी: निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने नियुक्त होंगे अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के निजी अस्पतालों में 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के सरकार के फैसले को कड़ाई से लागू कराने के लिए सभी अस्पतालों में मनपा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा हुई।
महाराष्ट्र में मृत्युदर घटा
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा प्रदीप व्यास ने बताया कि देश के कुल कोरोना रोगियों में से 35.23 प्रतिशत संक्रमित महाराष्ट्र के हैं।महाराष्ट्र में मृत्यु दर 3.37 प्रतिशत है जबकि देश में यह औसत 2.82 फीसदी है। उन्होंने बताया कि दुनिया में प्रति दस लाख में 778 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है जबकि महाराष्ट्र में यह औसत 48 है। महाराष्ट्र की तुलना में गुजरात में मृत्यु दर 6.18 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल में 5.6 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4.32 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में पहले मृत्यु दर 7.5 प्रतिशत था जो अब घट कर 3.37 प्रतिशत हो गया है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों में 32 प्रतिशत मरीज किसी और बीमारी से पीड़ित नहीं थे। जबकि 67 प्रतिशत लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे। महाराष्ट्र में अभी तक 4.5 लाख टेस्ट हुए हैं। केवल आंध्रप्रदेश व तमिलनाडु टेस्ट में महाराष्ट्र से आगे हैं। पहले राज्य में टेस्ट के बाद 18 प्रतिशत पॉजिटिव मिलते थे जो अब घट कर 15.5 प्रतिशत हो गया है। डा व्यास ने बताया कि फिलहाल राज्य में 1400 लोग गंभीर हैं।
महाराष्ट्र में 35.23 प्रतिशत कोरोना संक्रमित
इस दौरान मुंबई मनपा आयुक्त आईएस चहल ने बताया कि मुंबई में 3750 डाक्टर कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं। फिलहाल मुंबई में कोरोना के 21 हजार एक्टिव रोगी हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रूफटॉप सोलर एनर्जी प्लांट पर महावितरण की याचिका खारिज, रूफटॉप मीटरिंग लगान वालों को बड़ी राहत
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन गुना स्थायी शुल्क बढ़ाने की तैयारी में महावितरण,बढ़ेगा 8 पैसे प्रति यूनिट स्थायी शुल्क
दैनिक भास्कर हिंदी: महावितरण 16 से 36 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है विद्युत दर, प्रपोजल का संगठनों ने किया विरोध