- Home
- /
- अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का...
अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा, क्षेत्र को किया खतरनाक स्थल घोषित

डिजिटल डेस्क, भद्रावती, माजरी। वेकोलि माजरी क्षेत्र के नागलोन खुली कोयला खदान को ओवर बर्डन का 400 फीट ऊंचा मिट्टी का टीला ढहने और मिट्टी के वजन के कारण जमीन में दरारें पड़ गई है। पलसगांव के शिरना नदी के घाट के समीप इस घटना के कारण ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। नदी के किनारे 100 मीटर की दूरी पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी है। परिसर की 12 हेक्टेयर जमीन भूस्खलन के कारण बाधित हुई और टीले की मिट्टी शिरना नदी में गई। खेत जमीन दब गई है।
शुक्रवार को सुबह से ही वेकोलि ने इस घटना के चारों ओर लाल झंडे लगाकर खतरनाक स्थल घोषित किया है। इस दौरान घटनास्थल पर भद्रावती के नायब तहसीलदार वाघचौरे ने जायजा लिया। इस संबंध में वेकोलि माजरी क्षेत्र के सतर्कता अधिकारी मुजाहिद ने तहसीलदार के सामने अपना पक्ष रखा। इस समय नागलोन खुली कोयला खदान के प्रबंधक दिलीप कुमार, नागपुर से आए वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार, अंडर मैनेजर सिन्हा आदि उपस्थित थे। वेकोलि अधिकारी व नायब तहसीलदार के बीच चर्चा हुई। उपस्थित ग्रामीणों ने इस मामले में वेकोलि प्रशासन पर अपराध दर्ज करने की मांग की।
मिट्टी से थम गया नदी का प्रवाह
मिट्टी का ढेर लगातार ढह रहा है, जिससे नदी घाट में कल से दोगुना पैमाने में मिट्टी जमा हुई है। नदी घाट में बड़े-बड़े ढेर जमा हुए हैं। नदी के पानी का प्रवाह पूर्ण रूप से बंद हुआ है। इस मामले में तहसीलदार वाघचौरे ने अधिक जानकारी देने से टालमटोल किया। शुक्रवार को माजरी पाटाला जिप क्षेत्र के पूर्व सदस्य प्रवीण सुर ने जायजा लेकर उपविभागीय अधिकारी को पत्र भेजकर घटना की विस्तृत जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की।
Created On :   26 March 2022 7:59 PM IST