9 नवंबर से होगी आफलाइन एग्जाम, बीएड की होगी लिखित परीक्षा

Offline exam will be held from November 9, B.Ed will have written test
9 नवंबर से होगी आफलाइन एग्जाम, बीएड की होगी लिखित परीक्षा
9 नवंबर से होगी आफलाइन एग्जाम, बीएड की होगी लिखित परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर  । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 9 नवंबर से बीएड प्रथम सेमेस्टर की आॅफलाइन परीक्षा का आयोजन किया है, लेकिन मौजूदा वक्त में नागपुर यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल और शहर के अधिकांश पीजी बंद होने से विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते मार्च में लॉकडाउन लगने के पूर्व ही सभी विद्यार्थी अपने-अपने घरों को लौट गए थे। तबसे वे घरों में ही हैं। इसी समस्या को देखते हुए नागपुर विश्वविद्यालय ने अन्य सभी पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षा ली, लेकिन बीएड की परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन लगने के ठीक पूर्व 16 मार्च को बीएड के पेपर शुरू हो गए थे। फिर लॉकडाउन के कारण पेपर स्थगित कर दिए गए। पुनर्नियोजन में विवि यह परीक्षा 9 नवंबर से लेने जा रहा है। इससे विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है।

ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग : विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि के फैसले को मनमाना बताया है। संगठन की मांंग है कि शेष विद्यार्थियों की ही तरह बीएड के विद्यार्थियों की परीक्षा भी ऑनलाइन ली जाए या फिर उन्हें होम सेंटर यानी उनके ही गांव-शहर में परीक्षा का केंद्र दिया जाए। मामले में विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले के अनुसार बीएड परीक्षार्थियों की समस्या से विवि अवगत है। यदि ऐसी परिस्थिति होती है कि विद्यार्थी किसी भी हाल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं दे सकते, तो परीक्षा स्थगित करने पर विचार किया जा सकता है। 

Created On :   31 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story