चंद्रपुर में वरदान साबित होगी तेलशोधक रिफाइनरी : रुंगटा

Oil refinery will prove to be a boon in Chandrapur: Rungta
चंद्रपुर में वरदान साबित होगी तेलशोधक रिफाइनरी : रुंगटा
दृष्टिकोण जरूरी चंद्रपुर में वरदान साबित होगी तेलशोधक रिफाइनरी : रुंगटा

डिजिटल डेस्क, दाताला (चंद्रपुर)। वर्तमान आधुनिक दौर में उन्नति के लिए जहां अन्य संसाधन जरूरी हैं। ठीक उसी तरह क्षेत्र और देश के विकास की दृष्टि से बड़ी इकाइयों का भी महत्व असाधारण है। यदि चंद्रपुर जिले में तेलशोधक रिफाइनरी अस्तित्व में आती है तो न केवल यहां पर वांछित रोजगार उपलब्ध होगा अपितु यह बात चंद्रपुर के विकास के लिए वरदान साबित होगी, लेकिन इस मसले पर भावनात्मक नहीं सकारात्मक सोच आवश्यक होने की बात चंद्रपुर एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन रुंगटा ने कही। गत दिनों चंद्रपुर के हुए दौरे में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिले में तेलशोधक रिफाइनरी स्थापित करने की मंशा व्यक्त की थी। इसी पार्श्वभूमि पर  दैनिक भास्कर में विस्तृत आंकलन प्रकाशित किया गया। जिस पर रुंगटा ने दैनिक भास्कर के साथ उक्त विचार साझा किए। विकास यह निरंतर प्रक्रिया है। इसका दायरा औद्योगिकीकरण से लेकर कृषि क्षेत्र तक व्यापक है। विकास प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक को खारिज नहीं किया जा सकता। चंद्रपुर जिले में रिफाइनरी को लेकर मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा दिया गया बयान मायने रखता है। यहां परियोजना साकार होने पर इसका लाभ व्यापक होगा। रोजगार निर्मिति से लेकर जिले के तमाम उद्योग भी लाभ के दायरे में आएंंगे। ऐसे में स्पष्ट है कि, चंद्रपुर जिला विकास में अग्रसर रहेगा। अतः अत्यंत सकारात्मकता के साथ सोच-समझकर इसका विरोध होना जरूरी है।

Created On :   15 Oct 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story