वृद्ध पेंशनधारक संगठन ने विविध मांगों को लेकर रोका रास्ता 

Old age pensioners organization blocked the way for various demands
वृद्ध पेंशनधारक संगठन ने विविध मांगों को लेकर रोका रास्ता 
अमरावती वृद्ध पेंशनधारक संगठन ने विविध मांगों को लेकर रोका रास्ता 

डिजिटल डेस्क, अंजनसिंगी (अमरावती)।  अपनी विविध मांगों को लेकर वृद्ध पेंशनधारक संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक काले के नेतृत्व में सैकड़ों किसान व खेतिहर मजदूरों ने धामणगांव तहसील के अंजनसिंगी में रास्ता रोको आंदोलन कर शासन व प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मांगों का हल न निकलने पर आखिरकार पुलिस ने आंदोलनकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

किसान, खेतिहर मजदूरों की विविध मांगों को लेकर वृद्ध पेंशनधारक निराधार संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक काले के नेतृत्व में सोमवार को अंजनसिंगी के बस स्थानक के सामने रास्ता रोको आंदोलन किया गया। इस अवसर अंजनसिंगी में सडकों के निर्माणकार्य तत्काल पूर्ण करने, डिवाइडर बनाने, किसान सम्मान निधि के पैसे किसानों के खाते में जमा करवाने, वरिष्ठ पेंशन धारकों का दो माह का बकाया पेंशन देने, हर माह 1 तारिख को पेंशन देने, गांव-गांव के पगडंडी मार्ग का निर्माण शुरू करने सहित विविध मांगों को लेकर यह रास्ता रोको आंदोलन किया गया। 

धामणगांव रेलवे के तहसीलदार प्रदीप शेलार आंदाेलन स्थल पर पहुंचे। आंदोेलनकर्ताओं की विविध मांगों को सुनने के बाद उन्होंने इसका निवारण करने का प्रयास किया। लेकिन आंदोलनकर्ता का समाधान न होने पर और िलखित रूप से कोई आश्वासन न दिए जाने पर आंदोलनकर्ता अपनी भूमिका पर अड़े रहे और यह आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। तब कुर्हा के थानेदार बिरांजे ने भी मध्यस्थी कर आंदोलनकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। इस अवसर पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात था।  मार्ग का यातायात ठप हो जाने के कारण आखिरकार पुलिस ने अनेक आंदोलनकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 
 

Created On :   14 Jun 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story