लॉकडाउन में बेच रहे थे पुराना व घटिया तेल, एफडीए ने मारा छापा  

Old and substandard oil were sold in lockdown FDA raids
लॉकडाउन में बेच रहे थे पुराना व घटिया तेल, एफडीए ने मारा छापा  
लॉकडाउन में बेच रहे थे पुराना व घटिया तेल, एफडीए ने मारा छापा  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।    देश इन दिनों कोरोना की जंग लड़ रहा है। वहीं  कुछ लोग ऐसे समय में भी ज्यादा पैसों की लालच में कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि अन्न व औषधि विभाग लॉकडाउन में भी छापामार कार्रवाई कर कालाबाजारियों की धरपकड़ कर रहा है। आंकड़ों की बात करें तो 22 मार्च से अब तक विभाग ने 380 छापामार कार्रवाई की है। जिसमें अधिकांश तेल की कालाबाजारी करते हुए लोगों को पकड़ा गया है।  

देश में इन दिनों लाकडाउन चल रहा है इस दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं की सेवा ही शुरू है। जिसमें अनाज,सब्जी –भाजी व दवा आदि की दुकानें शामिल हैं। लोगों में कोरोना की दहशत इस हद तक है, कि वह अब अनाज दुकानों में आने के बाद किसी भी तरह की क्वालिटी आदि की जांच-पड़ताल कर ही दुकानदारों के मनमर्जी से सामान ले रहे हैं।  इसी का फायदा कुछ कालाबाजारी मिलावट या घटिया दर्जे का सामान बेचकर उठा रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अन्न व औषधि विभाग की ओर से लगातार अनाज दुकानों में छापामार कार्रवाई की जा रही है।  लॉकडाउन के कुछ दिन तक एफडीए की गतिविधियां नहीं देखने से कुछ दुकानदार बेखौफ मिलावट कर रहे थे लेकिन अचानक बाजारों में एफडीए की टीम ने छापामार कार्रवाई करने के बाद सभी सकते में आ गये हैं।

डेढ़ लाख का तेल जब्त
लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा मिलावटखोरी खाने के तेल में होते दिखाई दे रही है। कोई बेचने की तिथि निकलने के बाद भी पुराना तेल के पैकेट बेच रहा है। तो कोई खराब टीन के डिब्बों में तेल सप्लाय कर रहा है। अन्न विभाग के सहायक आयुक्त अभय देशपांडे ने बताया कि, जेठानंद एंड कंपनी को एफडीए ने पहले ही सील कर दिया है। फिर भी यह कंपनी रिफाइन्ड सोयाबीन तेल बेच रही थी। ऐसे मे 9 सौ 72 किलो तेल   1 लाख 16 हजार का जब्त किया गया है।  इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।   इसी तरह इतवारा परिसर में मधुसूदन ट्रेडर्स से पुराने तेल के पैकेट बेचते पकडा गया है। जिसके बाद विभाग ने रिफाइन्ड सूर्यफूल ऑइल के 27 हजार से ज्यादा कीमत के पैकेट जब्त किये हैं। इसके अलावा बिना कोई लेबल लगाये घटिया दर्जे का मिर्ची व हल्दी पाउडर बेचनेवालों पर भी कार्रवाई करते हुए 28 किलो का माल जब्त किया गया है।   विभाग ने प्रतिबंधित सुगंधित तंबाखू भी जब्त किया है

औषधि विभाग ने की 303 छापामार कार्रवाई 
सह आयुक्त एम. शेंडे ने बताया कि 11 मार्च से अब तक उनकी टीम ने 303 जगह छापामार कार्रवाई की है। जिसमें 20 लाख से ज्यादा के केवल सेनेटाइजर ही जब्त किये गये हैं। जिसमें 10 लाख के सेनेटाइज भंडारा में जब्त किये थे।  10 लाख से ज्यादा के सेनेटाइजर बर्डी से जब्त किये थे। बगैर लाइसेंस वह सैनेटाइजर का निर्माण कर रहे थे। इसके अलावा वैद्यमापन विभाग की मदद से 20 कार्रवाई ओवर प्राइज पर मास्क बेचनेवालों पर की है।

टीम बनाकर हो रही निगरानी
एफडीए के अधिकारियों ने बताया कि, लॉकडाउन की स्थिति में सैनेटाइजर, हैड वॉश से लेकर अनाज की कालाबाजारी  रोकने के लिए जो के अनुसार टीम तैयार की है। एक टीम में एफडीए के अधिकारी के साथ क्राइम ब्रांच, वैद्य मापन शास्त्र विभाग व अन्न आपूर्ति विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम केवल दुकानों पर   ही नहीं बल्कि भोजनदान से लेकर लोगों तक पहुंचाये जानेवाले अनाज पर भी ध्यान रख रही है।
 

Created On :   16 April 2020 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story