पुरानी प्रभाग रचना हुई रद्द, मंजूरी के इंतजार में नई रचना 

Old division composition canceled, new composition waiting for approval
पुरानी प्रभाग रचना हुई रद्द, मंजूरी के इंतजार में नई रचना 
अमरावती पुरानी प्रभाग रचना हुई रद्द, मंजूरी के इंतजार में नई रचना 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । इस वर्ष होनेवाले अमरावती मनपा के स्थानीय चुनावों को लेकर शहर चुनाव विभाग द्वारा तैयार की गई प्रभाग रचना 30 नवंबर को राज्य चुनाव आयोग को भेजी गई थी। किंतु इसी दिन यह प्रभाग रचना सार्वजनिक हो जाने के कारण आयोग द्वारा इसे रद्द कर िदया गया था और मनपा प्रशासन से प्रभाग रचना का नया स्वरूप उपलब्ध कराने की मांग की थी। गत 15 जनवरी को यह नया प्रारूप राज्य चुनाव आयोग को भेजा जा चुका है। इस सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में चुनाव आयोग द्वारा नए प्रारूप को मंजूरी दिए जाने के संदर्भ में आदेश जारी किया जा सकता है।  मनपा चुनाव की प्रभाग रचना सार्वजनिक किए जाने के मामले में तत्कालीन आयुक्त प्रशांत रोडे का तबादला भी कर दिया गया है।

वर्तमान मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने इस संपूर्ण मामले में निलंबित किए गए दोनों ही अभियंताओं के रिकॉर्ड मांगें है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात भी चर्चा में सुनाई दे रही है। निलंबित अभियंता हेमंत महाजन व सुधीर गोटे के अलावा कंत्राटी कर्मचारी आरेखक देव पुजारी की सेवा समाप्त कर दी गई है।  मनपा द्वारा 15 जनवरी को ही नया प्रारूप चुनाव आयोग को भेजा जा चुका है। इसके साथ ही अब प्रशासन पूर्व में घटित हुई घटना सुविस्तारित जांच करने का भी मन बना चुका है। जानकारी के अनुसार मनपा प्रशासन इस बात को लेकर भी फटकार लगाई गई है कि लीक किया गया प्रारूप चुनाव आयेाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं था।  जो नया प्रारूप तैयार किया गया है, उसमें कुछ बदलाव किए जाने की जानकारी है। साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर भी प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई होने की संभावना है। 

तत्कालीन आयुक्त की भूमिका की जांच
प्रारूप लीक होने के मामले में तत्कालीन आयुक्त प्रशांत रोड़े की चूक भी सामने आयी थी। जिसको लेकर चुनाव आयेाग द्वारा विशेष समिति द्वारा उनकी भूमिका की जांच किए जाने की जानकारी सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है। उनका तबादला भी प्रारूप में हुई गड़बड़ियों के आधार पर ही किया गया था। 
 

Created On :   24 Jan 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story