अब पंढरपुर तीर्थ के भी दर्शन कर सकेंगे प्रदेश के वृध्दजन

Older people of the state can now see Pandharpur pilgrimage
अब पंढरपुर तीर्थ के भी दर्शन कर सकेंगे प्रदेश के वृध्दजन
अब पंढरपुर तीर्थ के भी दर्शन कर सकेंगे प्रदेश के वृध्दजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के साठ वर्ष से अधिक आयु के वृध्दजन अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहतम महाराष्ट्र के प्रसिध्द तीर्थस्थल पंढरपुर के भी नि:शुल्क दर्शन कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने नियमों में नवीन प्रावधान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने छह साल पहले 25 जून 2012 को तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की थी। इसमें साठ वर्ष से अधिक पुरुष-महिला वृध्दजनों को देश के चिन्हित तीर्थस्थलों के दर्शन नि:शुल्क कराने का प्रावधान किया गया। पहली बार में सत्रह तीर्थस्थल चिन्हित किए गए जिनमें शामिल थे बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, द्वारका पुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, काशी-वाराणसी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, समवेत शिखर, श्रवणबेलगोला तथा वेलांगणी चर्च-नागापट्टनम तमिलनाडु। 

इसके बाद 1 सितम्बर 2014 को 18 वां तीर्थस्थल श्री रामदेवरा-जैसलमेर राजस्थान जोड़ा गया। तत्पश्चात 28 फरवरी 2017 को और तीर्थस्थल जोड़े गए जिनमें गंगा सागर, कामाख्या देवी, गिरनार जी, पटना साहिब और मप्र के तीर्थस्थल उज्जैन, मैहर, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, चित्रकूट एवं ओंकारेश्वर शामिल हैं। अब इन तीर्थस्थलों की सूची में महाराष्ट्र राज्य का पंढरपुर भी जोड़ दिया गया है। राज्य सरकार ने महिला वृध्दजनों को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होने के लिए आयु सीमा में दो वर्ष की छूट भी प्रदान की हुई है यानि वे 58 वर्ष की उम्र में भी तीर्थ दर्शन कर सकेंगी।

इनका कहना है :
‘पंढरपुर नया तीर्थस्थल जोड़ा गया है। अभी जुलाई तक पहले वाले तीर्थस्थलों के दर्शन के कार्यक्रम बन चुके हैं क्योंकि इसके लिए रेल्वे से टाईअप करना होता है। जुलाई माह के बाद पंढरपुर तीर्थस्थल की यात्रा कराई जाएगी। इसमें महाराष्ट्र राज्य से जुड़े प्रदेश के जिलों के लोग ज्यादा जाएंगे।’
अक्षय कुमार सिंह संचालक तीर्थदर्शन योजना मप्र

Created On :   9 May 2018 8:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story