ओलंपिक खिलाड़ी जाधव को मिली धमकी, खेल मंत्री ने जताया खेद

Olympic player Jadhav received threat, Sports Minister expressed regret
ओलंपिक खिलाड़ी जाधव को मिली धमकी, खेल मंत्री ने जताया खेद
ओलंपिक खिलाड़ी जाधव को मिली धमकी, खेल मंत्री ने जताया खेद

डिजिटल  डेस्क, मुंबई। प्रदेश के खेल व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने तीरंदाज प्रवीण जाधव को सातारा में घर निर्माण को लेकर मिली धमकी पर खेद व्यक्त किया है। जाधव जापान के टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बुधवार को केदार ने कहा कि जाधव को धमकी देने वाले उनके पड़ोसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं जाधव और उनके परिवार के साथ हुए अपमान जनक बर्ताव को लेकर खेद प्रकट करता हूं।  केदार ने कहा कि मुझे मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार जमीन के विवाद का मामला है। मैं प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात के साथ बैठक कर जाधव को न्याय दिलाने की कोशिश करूंगा।

केदार ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को ऐसी घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। जबकि प्रदेश के गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि जाधव ने पुलिस को लिखित में दिया है कि उनकी अब किसी से कोई शिकायत नहीं है। घर के निर्माण कार्य का विवाद पुलिस की मध्यस्थता से खत्म हो गया है। देसाई ने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी को यदि कोई परेशान करने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले जाधव ने कहा था कि वे सातारा के फलटन तहसील के गांव में खेत की जमीन पर घर का निर्माण कार्य करना चाहते हैं लेकिन पड़ोसियों ने घर के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए धमकी दी है। 

Created On :   4 Aug 2021 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story