VNIT में बनेगा ओलिंपिक आकार का स्वीमिंग पूल

Olympic-sized swimming pool to be built in VNIT
VNIT में बनेगा ओलिंपिक आकार का स्वीमिंग पूल
VNIT में बनेगा ओलिंपिक आकार का स्वीमिंग पूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के बजाज नगर स्थित विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) में भव्य स्वीमिंग पूल बनने जा रहा है। यह स्वीमिंग पूल ओलिंपिक के स्वीमिंग पूल के आकार का होगा, जिसका विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे। विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों और दानदाताओं के लिए भी यह पूल उपलब्ध होगा। 50 बाय 25 मीटर के इसी स्वीमिंग पूल और अन्य संबंधित सुविधाओं के लिए वीएनआईटी ने कुल 2 एकड़ जमीन आरक्षित की है। जहां मेन पूल, बैलेंसिंग टैंक, फिल्ट्रेशन प्लांट, चेंजिंग रूम, शॉवर रूम, 1 हजार से अधिक क्षमता की दर्शक दिर्घा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। संस्थान के पूर्व छात्र इस प्रोजेक्ट में मदद कर रहे हैं।

वीएनआईटी एलुमनाई एसोसिएशन के नेतृत्व में सन 1981 की बैच इस प्रोजेक्ट के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद कर रही है। अन्य बैच भी इसमें अपना आर्थिक योगदान देगी। संस्थान ने हाल ही में इस प्रकल्प का भूमि पूजन किया है। दिसंबर 2021 के पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शशिकांत चौधरी, डॉ. दीलिप पेशवे, अध्यक्ष उदय कामत, जोगेंर सिंह, श्रीनिवास वार्नेकर और कलमेश लद्धड इस प्रोजेक्ट के कामकाज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। संस्थान की डायमंड जुबली के अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन संस्थान में विविध कामकाज कर रहे है। इसी कड़ी में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है।

Created On :   11 Jan 2021 5:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story