95 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों में मिला ओमिक्रॉन

Omicron found in 95 percent of corona infected
95 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों में मिला ओमिक्रॉन
जिनोम सीक्वेंसिंग में हुआ खुलासा  95 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों में मिला ओमिक्रॉन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मुंबई में जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं उनमें से करीब 95 फीसदी लोगों में ओमिक्रॉन वेरियंट पाया गया है। जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद मुंबई महानगर पालिका ने यह खुलासा किया है। कोरोना संक्रमण को समझने के लिए मुंबई महानगर पालिका लगातार जिनोम सीक्वेंसिग कराती है। हाल ही में नौवे चरण के जिनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे सामने आए हैं।  इसके तहत कोरोना संक्रमित 190 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 180 यानी 94.74 फीसदी मरीजों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरियंट पाया गया। दूसरे नमूनों में डेल्टा और दूसरे वेरियंट पाए गए।

 जांच के लिए जिन 190 लोगों के नमूने लिए गए थे उनमें से 23 की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में 21 में ओमिक्रॉन वेरियंट पाया गया था। जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 22 ने संक्रमित होने के बाद एक सप्ताह में ही दम तोड़ दिया। इससे पहले दिसंबर के आखिर में जब मुंबई महानगर पालिका ने 280 संक्रमितों के नमूने लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग कराई थी तो उसमें 248 ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित मिले थे जबकि बाकी लोगों में दूसरे वेरियंट थे। इस बार भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए 282 नमूने लिए गए थे इनमें से 190 मुंबई के और बाकी दूसरे शहरों के थे। मुंबई के ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 106 को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था। इनमें से 50 ने टीके की दोनों खुराक जबकि पांच ने पहली खुराक ले रखी थी। 51 लोगों ने टीका नहीं लिया था। संक्रमितों में से 9 को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी थी जबकि 11 को आईसीयू में दाखिल करना पड़ा था। 

फिलहाल काबू में आया कोरोना  
दिसंबर के आखिरी दिनों से शुरू हुई कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर फिलहाल काबू में आती दिख रही है और रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या को देखते हुए मुंबई में कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदियों में भी राहत दी गई है। हालांकि मुंबई महानगर पालिका ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे नियमों का उल्लंघन न करें क्योंकि इससे दोबारा संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। सोमवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए जबकि दो लोगों को इस बीमारी के चलते मौत हुई। सोमवार को संक्रमण के जो नए मामले सामने आए वह बीते साल के 13 दिसंबर के बाद से सबसे कम हैं। 

Created On :   15 Feb 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story