- Home
- /
- ऑमिक्रान के मरीजों को नहीं पड़ रही...
ऑमिक्रान के मरीजों को नहीं पड़ रही ऑक्सीजन की जरुरत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर से लॉकडाउन की चर्चाओं के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन की वजह से आ सकती है। यदि ओमिक्रॉन संक्रमण की गति और ऑक्सीजन की मांग बढ़ी तो हमें लॉकडाउन लगाने पर विचार करना होगा। जिस दिन 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग होगी, उस दिन लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। टोपे ने जालना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे है, लेकिन सामान्य तौर पर इन मरीजों को न तो आईसीयू की जरूरत पड़ रही है और नहीं ऑक्सीजन की। उन्होंने कहा राज्य में लॉकडाउन तभी लगेगा जब मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़कर 800 मीट्रिक टन (प्रति दिन) हो जाए।हालांकि, मंत्री ने वर्तमान में ऑक्सीजन की खपत के बारे में कुछ नहीं बताया शुक्रवार को राज्य सरकार ने पिछले दो दिनों में 1 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिलने, क्रिसमस, नए साल के जश्न को देखते हुए रात 9 से सुबह 6 बजे तक राज्यभर में धारा 144 लागू कर दिया था।
बंद नहीं होंगे स्कूल
टोपे ने कहा कि राज्य में स्कूजल पहले की तरह खुले रहेंगे। स्कूकल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की भर्ती परीक्षा मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा फिर से लेने से विचार किया जाएगा। इस बारे में मुख्यकमंत्री और उपमुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।
राज्य भर में ओमिक्रॉन के दो नए मरीज
इस बीच शनिवार को राज्यन में कोरोना के नए स्वररुप ओमिक्रॉन से संक्रमित 2 नए मरीज मिले हैं।दोनों मरीज औरंगाबाद के हैं। दोनों मरीजों में से एक दुबई से लौटा है जबकि दूसरा एक अंतर्राष्ट्रीय यात्री के सम्पर्क में आया था। दोनों ने वैक्सिन की दोनों डोज ले ली है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 110हो गई है। इनमें 46 मरीज मुंबई के हैं।जबकि नागपुर व औरंगाबाद के दो-दो मरीज शामिल हैं।
Created On :   25 Dec 2021 8:09 PM IST