जेल से बाहर आने पर हिस्ट्रीशीटर के लिए निकला जुलूस

On coming out of jail, a procession took out for the history sheeter
जेल से बाहर आने पर हिस्ट्रीशीटर के लिए निकला जुलूस
जेल से बाहर आने पर हिस्ट्रीशीटर के लिए निकला जुलूस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के दस दिन बाद, एक हिस्ट्री शीटर को उसके कुछ समर्थकों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू प्रतिबंधों के बावजूद उसका ""स्वागत"" करने के लिए जुलूस निकालने के बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।     यह स्वागत जुलूस शुक्रवार शाम को मुंबई के बैंगनवाड़ी स्काईवाक पुल के निकट देआनार में निकाला गया था। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन मुनवर अलीइद रिसी उर्फ बाबूचड्डी(43) और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इदरिसी का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ कम से कम 21 मामले दर्ज हैं, इनमें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत भी मामला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इदरिसी 23 जून को नवी मुंबई स्थित केंद्रीयकारा से बाहर निकला था । शुक्रवार को कम से कम उसके 15 समर्थक जमा हुये और उसके स्वागत में जुलूस निकाला। उन्होंने खुले वाहन का इंतजाम किया था और उस पर खड़े होकर इदरिसी लोगों का अभिवादन करता नजर आया। अधिकारी ने बताया कि इदरिसी और उसके 15 समर्थकों के खिलाफ कथित रूप से आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में देवनार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 188, 269 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इदरिसी और उसके दो साथियों को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया ।   

Created On :   3 July 2021 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story