- Home
- /
- राष्ट्रीय लोक अदालत 12 को, आपसी...
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 को, आपसी समझौते से मामले हल करवाने की होगी कोशिश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती सहित राज्य के सभी न्यायालय में शनिवार 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में दाखिल और दाखिल होने के पूर्व के मामले आपसी समझौते व समन्वय से हल किए जाएंगे। नागरिकों को राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष अपने प्रकरण समझौता कर निपटाने का आह्वान जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश आर.एम. जोशी ने किया है। राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण व महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण की सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागी होने के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा। साथ ही कोरोना की पृष्ठभूमि पर लोक अदालत का कामकाज प्रत्यक्ष तथा ऑनलाइन पद्धति से भी होगा है। नागरिकों काे लंबित मामले समझौता कर निपटाने के लिए संबंधित न्यायालय ने अर्जी करने तथा दाखिल पूर्व के प्रकरण समीप के संबंधित जिला अथवा तहसील न्यायालय से संपर्क करने कहा गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक 7 से 11 मार्च की कालावधि में इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव जी.आर. पाटील ने दी है।
Created On :   10 March 2022 3:01 PM IST