27 अक्टूबर को क्रेडिट आउट रिच अभियान के तहत बैंको मे ग्राहको की समस्याओ का किया जायेगा निदान|

27 अक्टूबर को क्रेडिट आउट रिच अभियान के तहत बैंको मे ग्राहको की समस्याओ का किया जायेगा निदान|
अभियान 27 अक्टूबर को क्रेडिट आउट रिच अभियान के तहत बैंको मे ग्राहको की समस्याओ का किया जायेगा निदान|

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली एलडीएम अमर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्रेडिट आउटरिच अभियान चलाया जा रहा है जो 15 नवम्बर तक चलेगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान, बैंक वार, शाखावार कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि 27 अक्टूबर को बैढ़न स्थित सामुदायिक भवन मे कार्यक्रम आयोजित होगा तथा 30 अक्टूबर को देवसर मे, 2 नवम्बर को चितरंगी ब्लाक मे कार्यक्रम आयोजित होगा।

उन्होने बताया कि जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन बैढ़न मे 27 अक्टूबर को किया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह अभियान वित्तिय सेवा विभाग के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैकर्स समिति के मार्गदर्शन मे संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बैको को सीधे ग्राहको तक पहुचकर उनके आवश्यकता अनुसार ऋण उपलंब्ध कराना बैकिंग का प्रचार प्रसार करना साथ ही प्रधानमंत्री मुद्र योजना पीएम, एफ, एएमई, पीएम एजेपी सभी प्रकार के कृषि ऋण जैसे के.सी.सी, पशु पालन, मछली पालन, कृषि मियादी ऋण एवं केद्र मे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओ वा स्व सहायता समूहो को बैंक ऋण उपलंब्ध कराना है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री सामाजिक सुरंक्षा योजना, बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना से पात्रो को जोड़ना, आधार सिडिंग, मोबाईल सिंडिंग सहित व्ही.एम.एच एवं आय बैक एफ का अधिक से अधिक उपयोग करना शामिल है। उन्होने ग्राहको से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुचकर अपनी समस्याओ का समाधान कराये।

Created On :   26 Oct 2021 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story