- Home
- /
- मालिक को देखते ही घोड़े के निकल पड़े...
मालिक को देखते ही घोड़े के निकल पड़े आंसू, थाने में ही हिनहिनाने लगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में घोड़ा पालने वाले यूं तो कई शौकीन है ऐसे ही एक शौकीन ने गिट्टी खदान में एक सुंदर घोड़ा पाल रखा था गत दिनों उनके इस घोड़े को गिट्टी खदान इलाके से तीन आरोपी चुरा ले गए थे । इस घोड़े को चुराकर ले जाने के बाद आरोपियों ने उसे बजाज नगर क्षेत्र में बांधकर रखा था घोड़े को गिट्टी खदान पुलिस ने खोज निकाला। यह मामला शहर में लंबे अरसे बाद संभवत पहली बार दाखिल किया गया है। यह घोड़ा सोमचंद्र उर्फ मुन्ना छंगानी नामक व्यक्ति का है इस घोड़े को चुराकर ले जाने वाले आरोपियों में राहिल पटेल, प्रमोद उर्फ प्रमेय लाड़वे और विक्की कोठे शामिल है।
दरअसल हुआ यह कि गत 17 अप्रैल को रामदेव बाबा टेकडी गिट्टी खदान निवासी सोम चंद्र उर्फ मुन्ना छंगानी का यह घोड़ा घुड़साल में बंधा हुआ था घोड़े की रस्सी टूट जाने के कारण घोड़ा गायब हो गया काफी देर तक उसकी तलाश की जब उन्हें यह घोड़ा नहीं मिला तब उन्होंने इसकी शिकायत गिट्टी खदान थाने में की गिट्टी खदान पुलिस में मुन्ना छंगानी की बातें सुनने के बाद घोड़ा चोरी होने की शिकायत दर्ज की। घोड़ा घुड़साल में बंधा और वहीं से घोड़ा गायब था जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि उनके घोड़े की रस्सी काट कर कोई घोड़ा चुरा कर ले गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उस घोड़े की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पुलिस को घोड़े का पता लगाने में कामयाबी मिली। यह घोड़ा बजाज नगर क्षेत्र में बंधे होने की जानकारी गिट्टी खदान पुलिस को मिली उसके आधार पर गिट्टी खदान पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को धर दबोचा । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह घोड़ा पकड़ने के लिए राहिल पटेल ने अपने मित्र प्रमोद और विक्की को बुलाया था। राहिल गिट्टी खदान इलाके में ही रहने वाला था उसकी छंगानी के इस घोड़े पर काफी दिनों से नजर थी उसे जब यह मौका मिला तब वह अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर इस घोड़े को चुराने की योजना बनाई और घोड़ा चुराकर गिट्टी खदान से बजाज नगर इलाके में पहुंचा दिया गया लेकिन जब गिट्टी खदान थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ तब क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में गिट्टी खदान थाने के थानेदार सुनील गांगुली और उनके सहयोगियों ने इस घोड़े को आखिरकार खोज निकाला। बताया जाता है कि घोड़ा की कीमत ₹1 लाख 20 हजार रुपए है । घोड़ा अपने मालिक को देखकर थाने में ही हिनहिनाने लगा तब घोड़ा मालिक ने उसकी पीठ पर थपकी दी तो घोड़े के आंखों से आंसू निकल आए । बताया जाता है कि अपने घुड़साल से गायब होने के बाद यह घोड़ा भोजन ग्रहण नहीं कर रहा था।
Created On :   17 April 2020 9:40 PM IST