वडाली में हुए बिजली विभाग के शिविर में ऑन स्पॉट किया शिकायतों का निपटारा

On-spot settlement of complaints in the electricity departments camp in Wadali
  वडाली में हुए बिजली विभाग के शिविर में ऑन स्पॉट किया शिकायतों का निपटारा
महावितरण   वडाली में हुए बिजली विभाग के शिविर में ऑन स्पॉट किया शिकायतों का निपटारा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बिजली के बिल को लेकर शंका या शिकायतों का ऑन द स्पॉट यानी तत्काल उसी जगह निपटारा किया गया। इसके लिए महावितरण की ओर से शहर के वडाली में आयोजित विशेष शिविर में बड़ी संख्या में बिजली कनेक्शन धारक पहुंचे हुए थे। जहां विभाग की ओर से ग्राहकों से लंबित बिलों का भुगतान भी कराया गया। 

इन जगहों पर भी होंगे आगे शिविर
बता दें कि मार्च महीने को खत्म होने में ढाई हफ्ते का समय शेष बचा होने से महावितरण की ओर से बिजली बिल वसूली अभियान में तेजी लाई जा रही है। बिल भुगतान न करने या चालू बिल न भरने पर कनेक्शन काटे जाने की भी कार्रवाइयां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में 14 मार्च को बडनेरा स्थित नई बस्ती, 15 मार्च को कड़बी बाजार स्थित गुलिस्तां नगर, शनिवार 19 मार्च को रहाटगांव में भी इसी तरह के शिवर का आयोजन किया जाएगा। 

2.90 लाख की वसूली, 29 का कनेक्शन कटा
महावितरण के शहर विभाग के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, सहायक अभियंता मनवरे, कनाटे की मौजूदगी में वडाली में आयोजित शिबिर में 17 ग्राहकों के बिजली बिल संबंधी शिकायतों का जगह पर ही निपटारा किया गया। साथ ही 227 ग्राहकों से 2.90 लाख रुपए के बिल बकाए का भी भुगतान कराया। इधर 29 ग्राहकों से 2.70 लाख रु. के पेंडिंग बिल के चलते उनके कनेक्शन काटे जाने की जानकारी दी गई।

Created On :   14 March 2022 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story