- Home
- /
- आरोपियों ने पहाड़ूी पर युवक को मौत...
आरोपियों ने पहाड़ूी पर युवक को मौत के घाट उतारा, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पंडा की पहाड़ी पर रामकेश झारिया नामक युवक की सिर व चेहरे पर पत्थर पटक-पटक कर नृशंस हत्या कर दी गई। देर रात हुए घटनाक्रम की जानकारी आज सुबह परिजनों सहित गांव के लोगों को लगी तो सभी मौके पर पहुंच गए, देखा तो रामकेश का सिर व चेहरा बुरी तरह क्षतविक्षत हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस के अनुसार बरेला के ग्राम उमरिया में रहने वाला रामकेश पिता पोथीलाल झारिया उम्र 45 वर्ष मजदूरी कर अपना व परिवार का भरणपोषण करता है, पिछले दिनों त्यौहारा के चलते रामकेश की पत्नी, बच्चों को लेकर मायके चली गइ। रामकेश घर में अकेला ही रहा, बीती शाम रामकेश काम से शाम को घर आया, इसके बाद रात को घूमने के लिए निकला, जिसकी देर रात अज्ञात लोगों ने पंडा की पहाड़ी पर लेकर पत्थर पटककर हत्या कर दी।
लोग रह गए स्तब्ध
रामकेश की हत्या की खबर आज सुबह उस वक्त लगी जब गांव के लोग वहां से गुजरे देखा तो रामकेश खून से लथपथ हालत में पड़ा है, चेहरा व सिर बुरी तरह क्षतविक्षत हो चुका है। रामकेश की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते रिश्तेदारों सहित गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिन्होने रामकेश को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए। ौके पर पहुंची ने लोगों से पूछताछ की, इसके बाद मृतक के घर पहुंची तो ताला मिला।
हत्या का कारण रुपए का लेन-देन
पुलिस का कहना है कि युवक रामकेश की हत्या पत्थर पटककर की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि रामकेश की हत्या के पीछे रुपयों के लेनदेने का मामला सामने आ रहा है, हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हकीकत सामने आएगी। रामकेश की हत्या को लेकर आज दिन गांव में मातम छाया रहा, वहीं घटना की खबर के बाद पत्नी व बच्चे भी गांव पहुंच गए थे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की ह।
Created On :   22 Oct 2018 7:33 PM IST