शिक्षक दम्पति का डीईओ ऑफिस में हंगामा, वाहन के सामने खड़े होकर रास्ता रोका

On the issue of a three day wage cut case, the teacher couple created ruckus
शिक्षक दम्पति का डीईओ ऑफिस में हंगामा, वाहन के सामने खड़े होकर रास्ता रोका
शिक्षक दम्पति का डीईओ ऑफिस में हंगामा, वाहन के सामने खड़े होकर रास्ता रोका

डिजिटल डेस्क, सतना। तीन दिन के वेतन कटौती के मामले को सुलझाने के मुद्दे पर शिक्षक दम्पति ने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में हंगामा किया। इतना ही नहीं अध्यापिका  डीईओ की गाड़ी के सामने खड़ी हो गईं। जबकि उस वक्त डीईओ जरुरी कार्य से निकल रहे थे। काफी देर तक रास्ता रोके रखा तो अंतत: डीईओ अपने ऑफिस में जाकर बैठ गए। डीईओ ने इस घटना की सूचना कलेक्टर को देने के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। डीईओ की शिकायत के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बचवई में पदस्थ अध्यापक प्रेम त्रिपाठी अपने पति सहायक शिक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के साथ उस वक्त कार्यालय के बाहर उनकी गाड़ी के सामने खड़ी हो गई, जब वे कार्यालयीन वाहन से जाने को तैयार हुए। रास्ता रोकने की स्थिति में डीईओ बीएस देशलहरा पुन: अपने कक्ष में बैठ गए, जहां घुसकर दोनों पति-पत्नी ने दुर्भावनावश निलंबित करने, वेतन कटौती को बहाल करने की बात को लेकर अभद्रता पर उतारू हो गए। आरोप है कि इस दौरान अशब्दों का भी उपयोग किया गया। शोर-शराबा सुनकर कार्यालय के कई कर्मचारी मौके में आ गए। डायल 100 एवं कलेक्टर को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई, तब कहीं दोनों कार्यालय से बाहर गए। डीईओ ने आशंका जताई है कि महिला उन्हें झूठे आरोप में फंसा सकती है। इसके पहले गत 24 अगस्त को त्रिपाठी दम्पति ने ऐसा ही हंगामा खड़ा किया था।

क्या है मामला
नागौद की तत्कालीन एसडीएम भाव्या मित्तल ने माध्यमिक शाला बचवई के निरीक्षण के दौरान अध्यापक श्रीमती प्रेम त्रिपाठी एवं सहायक शिक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी को अनुपस्थित पाया था। जिसके चलते दोनों की तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के तहत कार्यवाही होने पर त्रिपाठी दम्पति ने डीईओ कार्यालय में काफी हंगामा किया था। जिस कारण दोनों को निलंबित कर दिया गया था। चूंकि अनुपस्थित दिनांक के पूर्व दोनों ने संकुल प्राचार्य को अवकाश स्वीकृति का आवेदन दिया था जो समय पर संकुल प्राचार्य तक नहीं पहुंचा। इस आधार पर त्रिपाठी दम्पति ने कलेक्टर के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने दोनों को बहाल कर दिया। जबकि वेतन कटौती का मामला फिलहाल विचाराधीन है।

डीईओ पर प्रताडऩा का आरोप
अध्यापक प्रेम त्रिपाठी ने भी डीईओ पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि जब वे एसडीएम का पत्र देने कार्यालय पहुंचीं तब डीईओ ने अपने कक्ष में बुलाकर दरवाजा बंद करा दिया और तरह-तरह की धमकी देते हुए अपने कर्मचारियों से वीडियो बनवा रहे थे। आरोप है कि डीईओ ने अशब्दों का प्रयोग करते हुए बर्बाद कर देने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं डीईओ ने अन्य कर्मचारियों से भी काफी बेइज्जत कराया। पुलिस से डीईओ एवं उनके मातहत कर्मचारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

Created On :   11 Oct 2018 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story