दूसरे दिन भी लिंक के चक्कर में 5000 से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम से वंचित

On the second day also, more than 5000 students were deprived of the exam due to the link
दूसरे दिन भी लिंक के चक्कर में 5000 से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम से वंचित
दूसरे दिन भी लिंक के चक्कर में 5000 से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम से वंचित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की शीतकालीन परीक्षाएं जारी हैं। बुधवार को फिर इस परीक्षा में बीए, बी.कॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर के करीब 5 हजार विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। इसके पूर्व मंगलवार का भी बीए ज्योग्राफी के पेपर में करीब 1 हजार विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। दोनों मामलों में कारण एक ही है, विद्यार्थी यह सोच रहे थे कि विश्वविद्यालय उनके कॉलेज को परीक्षा की लिंक भेजेगा और कॉलेज उन्हें लिंक फॉरवर्ड करेगा। जबकि परीक्षा प्रणाली ऐसी नहीं है। यह परीक्षा www.rtmnu.net पर ली जाती है। कोई लिंक विद्यार्थियों को नहीं भेजी जाती। इसके अलावा बुधवार को लॉगइन के वक्त कई विद्यार्थियों ने गलत फैकल्टी चुन ली, जिससे उनका पेपर शुरू नहीं हो सका। 

बुधवार को बीए, बी.कॉम, बीएससी, बीएसडब्लू, होमसाइंस, बीएससी आईटी, बीसीए और बीसीसीए पाठ्यक्रमों के पेपर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक अलग-अलग सत्रों में लिए गए। परीक्षा के लिए कुल 68 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। सर्वाधिक 22 हजार विद्यार्थी बीए की परीक्षा देने वाले थे। 8 बजे जब पहला सत्र शुरू हुआ तो पता चला कि अनेक विद्यार्थियों ने लॉगइन ही नहीं किया। अकेले बीए के पेपर में ही 3 हजार विद्यार्थी अनुपस्थित रह गए। बीएससी से 1200 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। शेष विद्यार्थी बी.कॉम, बी.कॉम, बीएसडब्लू होमसाइंस, बीएससी आईटी, बीसीए और बीसीसीए जैसे पाठ्यक्रमों से थे। परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले ने कहा है कि बुधवार को दूसरी बार इस प्रकार की समस्या देखने को मिली। ऐसे में इन विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा से वंचित विद्यार्थी अपने कॉलेज से संपर्क करें। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
 

Created On :   3 Jun 2021 4:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story