- Home
- /
- पहले ही दिन 32 टीमों के बीच हुए...
पहले ही दिन 32 टीमों के बीच हुए मुकाबले, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती । संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीड़ा संकुल में पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ महिला कबड्डी स्पर्धा की शानदार शुरुआत हुई । जहां पहले दिन महिलाओं की 32 टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन कार्यक्रम मंे विशेष अतिथि के रूप में संजय बाप्पा पाटील, डॉ. पद्माकर देशमुख के हाथों मैदान के पूजन कर स्पर्धा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. अविनाश असनारे सहित पांचों जिले के संलग्नित महाविद्यालय के संचालक डॉ. उमेश राठी, डॉ. कल्याण मालुरे, डॉ. खुशाल आलसपुरे, वसंत ठाकरे सहित क्रीड़ा संचालक उपस्थित थे। स्पर्धा में गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र इन पांच राज्यों के करीब 66 टीमें शामिल हुई हंै। स्पर्धा के पहले दिन सुबह के सत्र में 32 मैच खेले गए। जिसमें से 16 टीम दूसरे चरण के चुनी गई है। इस स्पर्धा का अ, ब, क, ड एेसे चार चरणों में विभाजन किया गया है।
पहले दिन सुबह के सत्र में इंदौर के देवी अहिल्या विद्यापीठ विरुद्ध गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद, इन्सटीट्यूट एंडवास स्टडीज इन एजुकेशन, राजस्थान, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती विरुद्ध कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विद्यापीठ, रामटेक, भोपाल नोबेल्स विद्यापीठ विरुद्ध उदयपुर (राजस्थान) विरुध्द बरकतुल्लाह विद्यापीठ, भोपाल, गोंडवाना विद्यापीठ, गडचिरोली विरुध्द जयनारायण व्यास विद्यापीठ जोधपूर, जनार्दन रायनगर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपूर विरुध्द लक्ष्मीबाई नॅशनल इन्सटीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर, वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभणी खिलाफ महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी, भगवान महावीर विद्यापीठ, सुरत (गुजरात) खिलाफ केंद्रीय विद्यापीठ, गुजरात के बीच मुकाबले हुए।
महाराजा गंगासिंह विद्यापीठ बिकानेर खिलाफ महाराजा क्रिष्णकुमारसिंहजी भावनगर विद्यापीठ, भावनगर, मारवाड़ी विद्यापीठ, राजकोट खिलाफ महाराजा सूरजमल ब्रिाजी विद्यापीठ, भारतपुर, निरमा विद्यापीठ, अहमदाबाद (गुजरात) विरुध्द कोडी सर्वा विश्वविद्यालय, गांधीनगर (गुजरात), छिंदवाड़ा विद्यापीठ, छिंदवाड़ा खिलाफ डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यापीठ, अजमेर खिलाफ मेवार विद्यापीठ, गंगरार चित्तोड़गढ़ (राजस्थान), महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विद्यापीठ, छत्तरपुर खिलाफ पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर विद्यापीठ, सोलापुर, इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल विद्यापीठ, अमरकंटक खिलाफ इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ टिचर एज्युकेशन, गांधीनगर, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विद्यापीठ, औरंगाबाद खिलाफ गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।
Created On :   9 Nov 2022 1:41 PM IST