लोन एप आत्महत्या मामले में राजस्थान से एक आरोपी गिरफ्तार

One accused arrested from Rajasthan in loan app suicide case
लोन एप आत्महत्या मामले में राजस्थान से एक आरोपी गिरफ्तार
 5 हजार के कर्ज के लिए युवक ने की थी खुदकुशी  लोन एप आत्महत्या मामले में राजस्थान से एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोन ऐप आत्महत्या मामले में साइबर पुलिस ने एक 22 वर्षीय आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने ह्वाट्सएप कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस के आधार पर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू खडाव है। कुछ दिनों पहले मुंबई के मालाड इलाके में रहने वाले 38 वर्षीय संदीप कोरेगांवकर नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी।  आरोप था कि ऐप के जरिए लिया गया 5 हजार रुपए का कर्ज वापस करने के लिए कोरेगांवकर को लगातार परेशान किया जा रहा था। यही नहीं आरोपी ने सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले कोरेगांवकर के रिश्तेदारों और सहकर्मियों को उनकी मार्फ कर बनाई गई अश्लील तस्वीरें भेजी थी जिसमें यह लिखा गया था कि वह कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं।

 जिन लोगों को तस्वीरें भेजी गई थीं उनमें कोरेगांवकर के साथ काम करने वाली एक महिला भी थी। उसने कोरेगांवकर को इसकी जानकारी दी तो वे बेहद परेशान हो गए और 4 मई को जब घर में कोई नहीं था उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। कोरेगांवकर के भाई दत्तगुरू की शिकायत के आधार पर कुरार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। साथ ही साइबर सेल ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी समानांतर छानबीन शुरू की। 

अलग-अलग नंबरों से करते थे फोन 
दत्तगुरू ने पुलिस को बताया था कि उनके भाई को रोजाना अलग-अलग नंबरों से 50 से ज्यादा फोन कर परेशान किया जाता था। साइबर सेल ने धमकाने और अश्लील तस्वीरें भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबरों और आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी इकठ्ठा की और उसे राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित भोपालगढ गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल पांच सिमकार्ड और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। साइबर सेल ने आरोपी को आगे की जांच के लिए कुरार पुलिस के हवाले कर दिया है। 
 

Created On :   30 May 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story