सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार 

One arrested for black marketing of government ration
सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार 
माल बरामद सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, अमरावती |  जिला आपूर्ति विभाग ने परतवाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई कर  सरकारी राशन की कालाबाजारी करनेवाले आरोपी को  गिरफ्तार कर उसके पास से सरकारी राशन भी बरामद किया है। आरोपी का नाम शैलेश गुप्ता है।  जिला आपूर्ति विभाग ने गोपनीय जानकारी के आधार पर शैलेश गुप्ता के घर पर छापामार कार्रवाई की। तलाशी लेने पर 21 किलो सरकारी चावल, 10 खाली अनाज के बोरे व वाहन बरामद किए गए। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार मंगेश सोलंके के मार्गदर्शन में आपूर्ति निरीक्षक स्वाति वरुडकर, उमेश पारधी, अंकुश कोहे आदि कर्मचारियों ने की। 

Created On :   3 Jun 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story