- Home
- /
- नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख की...
नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख की ठगी करनेवाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। वेकोलि में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक कोे 5 लाख रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी को चंद्रपुर शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम युगकुमार पंचबुद्धे है। शहर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने उसे 6 दिन तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी युगकुमार पंचबुद्धे बेरोजगार युवकांें को वेकोलि, वनविभाग व अन्य सरकारी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देता था और उनसे पैसे लेता था। इस दौरान आरोपी युगकुमार पंचबुद्धे पर नागपुर जिले में भी धोखाधड़ी के 2 मामले दर्ज होकर चंद्रपुर के रामनगर पुलिस थाना में भी 420 के साथ चेक बाउंस के कई मामले दर्ज हंै। युगकुमार पंचबुद्धे नागपुर के बुटीबोरी समीप नेशनल मिशन बांबू नाम से संस्था चलाकर इसके माध्यम से विविध एजंट के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करता था। चंद्रपुर के शुभम ठाकरे नामक बेरोजगार युवक आरोपी युगकुमार पंचबुद्धे के संपर्क में आया।
युवक को आरोपी ने वेकोलि में नौकरी लगाकर देने का लालच देकर पांच लाख की मांग की। युवक ने पैसे दिए। इसके बाद आरोपी ने युवक को वेकोलि उमरेड के वेकोलि वीटीसी का पत्र दिया। उमरेड में मेडिकल भी किया गया। यह प्रोसेस 22 मार्च से 17 मई 2022 के कार्यकाल में हुई। इसके बाद पीड़ित युवक जब वेकोलि कार्यालय में दस्तावेज लेकर गया तो, संबंधित अधिकारी ने दस्तावेज फर्जी हाेने की बात कही। इसके बाद शुभम ठाकरे को अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आने पर उसने उक्त मामले की शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज कर की। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने आरोपी युगकुमार पंचबुद्धे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 6 दिन तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए। कार्रवाई शहर पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे के नेतृत्व में अपराध शाखा दल के सहायक पुलिस निरीक्षक जयकुमार निर्मल व उनकी टीम कर रही है।
Created On :   30 Sept 2022 3:29 PM IST