- Home
- /
- युवती से छेड़छाड़ करने वाला एक...
युवती से छेड़छाड़ करने वाला एक गिरफ्तार, 3 फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीए रोड पर रात के समय एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में तहसील पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम लालू यादव (31), येरला, कलमेश्वर निवासी है। इस घटना के बाद अब नागरिकों ने सवाल करना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात में एक 22 वर्षीय युवती भोजन के बाद टहलने निकली थी। इस दौरान गांधी पुतला चौक पर स्विफ्ट कार (एम.एच.- 40-ए.आर.-8022) रुकी। कार में चार युवक सवार थे। एक युवक ने कार में से युवती से लज्जास्पद बातें की।
कुछ दूरी पर ही थी पुलिस
युवती के शोर मचाने पर एक जागरूग नागरिक अंकित ने कार में सवार आरोपी लालू को पकड़ लिया, जबकि कुछ दूरी पर पुलिस थी। लालू को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वरिष्ठ थानेदार जयेश भांडारकर ने बताया कि, लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शेष तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।
Created On :   9 Feb 2021 1:31 PM IST