- Home
- /
- मालगाड़ी से कोयला चुराने वाला...
मालगाड़ी से कोयला चुराने वाला गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |7 Jan 2022 11:58 AM IST
300 किलो कोयला, पेंडोल क्लिप जब्त मालगाड़ी से कोयला चुराने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मालगाड़ी से कोयला चुराने वालों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रामटेक के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की कब्जे से 300 किलो कच्चा कोयला व पटरियों पर लगने वाली पेंडोल क्लिप बरामद की है। आरोपी राहिल ताहिर सैयद (26), संताजी नगर, कांद्री, कन्हान निवासी है। आरोपी को मालगाड़ी से कोयला चुराते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। रेसुब के इतवारी थाने में आरोपी के खिलाफ रेल संपत्ति पर अवैध कब्जा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप-निरीक्षक मो. मुगीसुद्दीन द्वारा की जा रही है।
Created On :   7 Jan 2022 5:27 PM IST
Next Story