राज्य के आठ क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी एक-एक कैंसर निदान वैन 

One cancer diagnosis van each will be available in eight regional offices of the state
राज्य के आठ क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी एक-एक कैंसर निदान वैन 
महाराष्ट्र राज्य के आठ क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी एक-एक कैंसर निदान वैन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के 8 क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रत्येक एक-एक यानी आठ कैंसर निदान वैन खरीदने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी है। कैंसर निदान वैन के माध्यम से मरीजों का बायोप्सी टेस्ट किया जा सकेगा। नागपुर, अकोला, औरंगाबाद, लातूर, नाशिक, ठाणे, पुणे और कोल्हापुर के क्षेत्रीय कार्यालय में कैंसर निदान वैन उपलब्ध हो सकेगी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके अनुसार राज्य के लिए 8 कैंसर निदान वैन खरीदने के लिए 7 करोड़ 99 लाख 57 हजार 200 रुपए खर्च का अनुमान है।

एक कैंसर निदान वैन की कीमत 99 लाख 94 हजार 650 रुपए होगी। इसके अलावा 8 कैंसर निदान वैन के लिए मानव संसाधन और पेट्रोल खर्च के लिए सालाना 1 करोड़ 58 लाख 40 हजार खर्च होंगे। सरकार का कहना है कि राज्य में मौखिक, स्तन और गर्भाशय मुख के कैंसर के मरीज सबसे अधिक पाए जाते हैं। इन तीनों कैंसर का समय पर और जल्दी निदान व उपचार करने से मरीज ठीक भी हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नियमित सर्वेक्षण में संदिग्ध मरीज को चिन्हित किया जाता है। कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी टेस्ट करना आवश्यक होता है। स्वास्थ्य विभाग के सर्वेक्षण में मिले संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल में भेजा जाता है। लेकिन काफी कम मरीज अस्पताल में जाकर बायोप्सी टेस्ट कराते हैं। मगर अब कैंसर निदान वैन में बायोप्सी टेस्ट की सुविधा होने से मरीज अपने घर के पास जांच करा सकेंगे। बायोप्सी टेस्ट के बाद कैंसर का निदान और उपचार करना संभव हो सकेगा। 
 

Created On :   10 Jun 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story