- Home
- /
- कृषि केंद्र के गोदाम में चोरी करते...
कृषि केंद्र के गोदाम में चोरी करते एक को रंगेहाथ दबोचा

डिजिटल डेस्क, मंगरुल दस्तगीर (अमरावती)। फसल बुआई को लेकर किसान द्वारा खरीदी की प्रक्रिया जोर-शोर से शुरू है। इसी बीच वाठोडा गांव के रामदेव ट्रेडर्स कृषि केंद्र के गोदाम से हजारों रुपए के बीज चोरी करते रंगेहाथ दबोचा गया। जिसकी लोगों ने जमकर धुलाई की। पश्चात पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ शिकायत दी गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश सुरेश दबडे (36) है।
जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे निवासी ठाकुरदास मुंदडा इनका वाठोडा परिसर में रामदेव ट्रेडर्स कृषि केंद्र नामक गोदाम है। इसमें विविध कंपनी के फसल बीज रखे हुए थे। उस गोदाम में भीमराव दबले यह दीवानजी के तौर पर कार्यरत हैं। सोमवार की रात जब वह किसी काम से गोदाम पर पहुंचे तो पिछले दरवाजे का ताला खुला दिखाई दिया। गोदाम से सोयाबीन बीज के विविध कंपनियों के 10-12 बैग चोरी हो चुके थे। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है। इसकी जानकारी ठाकुदास मुंदडा को दी गई। खेत के आसपास जांच करने पर आरोपी दिनेश दबडे चोरी किए गए माल ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
Created On :   8 Jun 2022 3:09 PM IST