औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एक कोरोना मरीज फरार, 79 नए पॉजिटिव मिले

One corona patient absconded from Valley Hospital in Aurangabad, 72 new positives found
औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एक कोरोना मरीज फरार, 79 नए पॉजिटिव मिले
औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एक कोरोना मरीज फरार, 79 नए पॉजिटिव मिले

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 79 रोगी मिले। इसके साथ ही अब तक जिन रोगियों की सकारात्मक रिपोर्ट आई है, उनकी संख्या बढ़कर अब 2148 हो गई है। राहत देने वाली बात यह रही कि मंगलवार को कोई भी रोगी की मौत नहीं हुई। अब तक कुल 108 लोग कोरोना से संक्रमित होकर मृत हो गए हैं और 787 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है। 1253 रोगी इस संक्रामक बीमारी से स्वस्थ्य हो गए हैं।  

इससे पहले मंगलवार सुबह घाटी अस्पताल से एक कोरोना मरीज फरार हो गया। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है। सुबह करीब साढ़े छह बजे घाटी अस्पताल के आईसीयू से भी एक कोरोना मरीज फरार हो गया। घाटी प्रशासन ने बेगमपुरा पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले हर्सूल जेल के दौ कैदी रविवार को छात्रावास में बनाए गए उपचार केंद्र से फरार हो गए थे।

मंगलवार को जिन परिसर में कोरोना पॉजिटिव मिले, वे इस प्रकार हैं- वडगांव कोल्हाटी (1), बजाज नगर, मोरे चौक (3), पंढरपुर परिसर (1), बारी कालोनी (2), रोशन गेट (3), कोहिनूर कालोनी, पानचक्की के पास (1), नागसेन नगर, उस्मानपुरा (1), भवानी नगर, जूना मोंढा (1), मिल कॉर्नर (1), संजय नगर, मुकुंदवाड़ी (2), अासिफिया कालोनी (1), बुद्ध नगर, जवाहर कालोनी (1), जाधववाड़ी (1), पेठे नगर, निसर्ग कालोनी (1), नारेगांव (1), एन-11, मयूर नगर, हडको (1), बिस्म‍िल्ला कालोनी (1), रहमानिया कालोनी (2), एन-आठ सिडको (1), हर्सूल परिसर (2), सिल्लेखाना, क्रांति चौक (1),  बंजारा कालोनी (2), कटकट गेट, शरीफ कालोनी (1), एसटी कालोनी, कटकट गेट (2), संजय नगर, बायजीपुरा (1), गणेश कालोनी, मोहनलाल नगर (4), वसंत नगर, जवाहर कालोनी (1), त्रिमूर्ति चौक, जवाहर कालोनी (2), समता नगर (2), पड़ेगांव (1), रोहिणी नगर (1), न्याय नगर (1), गादिया ‍विहार (2), शिवाजी नगर (1), गारखेड़ा परिसर (3), अशोक नगर, एमआयडीसी, मसनतपुर (2), वीआईपी रोड, कालीवाड़ा (1), सिटी चौक (2), यूनुस कालोनी (1), नूतन कालोनी (1), रवींद्र नगर (1), दशमेश नगर (1), अरिहंत नगर (1), विद्या नगर (1), एन चार, गुरु सहानी नगर (1), अंबिका नगर (1), पुलिस कालोनी, मुकुंदवाड़ी (1), एन 6, सिडको (1) कैलास नगर (1), रोकडा हनुमान कालोनी (1), जटवाड़ा रोड परिसर (1), अन्य (1)। इनमें 26 महिलाएं एवं 46 पुरुष शामिल हैं।

Created On :   9 Jun 2020 7:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story