ऑक्सीजन ढुलाई के लिए रेलवे को एक करोड़ एडवांस     

One crore advance to Railways for oxygen transportation
ऑक्सीजन ढुलाई के लिए रेलवे को एक करोड़ एडवांस     
ऑक्सीजन ढुलाई के लिए रेलवे को एक करोड़ एडवांस     

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार ने देश के दूसरे प्रदेशों से महाराष्ट्र में रेल मार्ग से आने वाले ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे को एक करोड़ रुपए अग्रिम उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। शुक्रवार को राज्य के राजस्व विभाग के कार्यसन अधिकारी उदय गवस ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार रेलवे ने ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन के लिए अग्रिम राशि जमा करने की कार्यवाही के लिए सरकार को सूचित किया था। इसके मद्देनजर सरकार की राज्य कार्यकारी समिति ने 6 मई की बैठक में रेलवे को एक करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी थी।  

 सरकार ने मुंबई के परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकणे को राज्य आपदा प्रतिसाद निधि से एक करोड़ रुपए उपलब्ध कराने को मंजूरी दी गई है। परिवहन आयुक्त रेलवे को एक करोड़ रुपए अग्रिम राशि उपलब्ध कराएंगे। यदि एक करोड़ रुपए पूरी अग्रिम राशि टैंकरों के परिवहन के कामों में खर्च नहीं हुई तो परिवहन आयुक्त पर रेलवे से बची हुई राशि को वापस लेनी की जिम्मेदारी होगी। सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की किल्लत है। ऑक्सीजन के परिवहन के लिए वाहन कम पड़ रहे हैं। राज्य में फिलहाल दूसरे प्रदेशों से रेलवे द्वारा ऑक्सीजन टैंकर के जरिए प्राणवायु लाया जा रहा है। रेलवे द्वारा ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन का काम काफी दिनों तक चलने की संभावना है। इसलिए सरकार ने रेलवे को परिवहन के लिए अदायगी राशि अग्रिम उपलब्ध कराई है। 
 

Created On :   14 May 2021 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story