- Home
- /
- डाईट पन्ना में एक दिवसीय...
डाईट पन्ना में एक दिवसीय क्षमतावद्र्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। समग्र शिक्षा अभियान की समावेशी शिक्षा के अंतर्गत जिले के समस्त बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी का एक दिवसीय क्षमता वद्र्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम डाईट पन्ना में दिनांक २४ नवम्बर २०२२ को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का आरंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया। प्रशिक्षण में डाईट प्राचार्य रविप्रकाश खरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जडिया, डीपीसी अरविन्द ङ्क्षसह गौर, डाईट में आईडी प्रभारी के.के. त्रिपाठी, एपीसी आईडी राणा प्रताप सिंह एवं समस्त एमआरसी और कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा संबोधित कर दिव्यांग बच्चों को शारिरिक एवं मानसिक बाधा से ग्रसित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का शैक्षणिक स्तर उनकी चुनौतियां एवं शैक्षणिक संस्थानों में उनकी बेहतर शिक्षा के लिए शासन द्वारा किए गए प्रयास पर प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण में विकासखण्डों से आए सभी बीआरसी, बीएससी तथा सीएसी को दिव्यांग अधिकार अधिनियम २०१६ में वार्णित २१ प्रकार की दिव्यांगता एवं दिव्यांग बच्चों के कक्षा में व्यवहार के संबध में चर्चा की गई एवं ऐसे बच्चों हेतु संचालित गतिविधियों के साथ दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन, शैक्षणिक कार्य करने के तरीके एवं प्रशिक्षणार्थियों के दायित्व पर विस्तृत निर्देश रविन्द्र कुमार पटेल, रानी समारी, विनोद पटेल, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, रंगी प्रसाद अहिरवार, पुष्प्लता गुप्ता, महेश्वरी पटेल, जय सिंह व अरूण पटेल द्वारा दिए गए। जिसमें ऐसे बच्चों को शासन से मिलने वाली सुविधा तथा भत्ते, उपकरण, मेडिकल प्रमाण पत्र, उपकरणों के सदउपयोग, चुनौतियां, निराकरण पर प्रशिक्षण समस्त मोबाइल सलाहकारों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण दिवस में जिला परियोजना समन्वयक अरविन्द सिंह गौर एवं डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं दिव्यांग बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारने एवं दिव्यांगता से बचाव हेतु शीघ्र पहचान, हस्तक्षेप पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विकासखण्डों में मोबाइल स्त्रोत सलाहकारों के द्वारा सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंत में सभी मैदानी अधिकारियों से अपने क्षेत्र में समस्त दिव्यांग बच्चों का शाला में प्रवेश सहित प्रदत्त दायित्वों का संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करने का अनुरोध किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जडिया द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर प्री-टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट तथा फीडबैेक लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Created On :   25 Nov 2022 5:18 PM IST