- Home
- /
- शुजालपुर के जेएनएस कॉलेज में 'नई...
शुजालपुर के जेएनएस कॉलेज में 'नई शिक्षा नीति में ई- कंटेंट की भूमिका' पर एक दिवसीय वेबीनार का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शाजापुर जिले के शुजालपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जेएनएस) में 8 फरवरी 2022 को एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के आइक्यूएसी विभाग के तत्वाधान में नई शिक्षा नीति में ई कंटेंट की भूमिका विषय पर वेबीनार का आयोजन हुआ। जो कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ बी.के. त्यागी ने वेबीनार में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का शब्द शृंखला के माध्यम से स्वागत किया।
एमपी एचईक्यूआईपी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जेके नायर ने वेबीनार के विषय में तथा उसकी प्रासंगिकता के संदर्भ में अपने विचार रखे। वेबीनार के प्रथम वक्ता महाराजा भोज महाविद्यालय धार के भौतिकी सहायक प्राध्यापक डॉ सागर सेन का परिचय वेबीनार के संयोजक सहायक प्राध्यापक सत्येंद्र सिंह नरवरिया ने दिया। डॉक्टर सागर सेन ने आईसीटी टूल की ई-कंटेंट में भूमिका और आईसीटी टूल के माध्यम से ई-कंटेंट कैसे- कैसे विकसित किया जाए इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। द्वितीय वक्ता शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर की जियोलॉजी विभागा की सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियंका ओंकार ने ई-कंटेंट डेवलपमेंट के चार भाग में से दो पर अपने विचार व्यक्त किए।
इनका परिचय महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की सहायक प्राध्यापक सुरभि गुप्ता ने दिया। तीसरे वक्ता स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सारंगपुर के कॉमर्स विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर दिलीप गुप्ता ने वेबीनार में ई-कंटेट को बनाने के मूलभूत पहलुओं पर अपने विचार रखे। इनका परिचय डॉ रश्मि सोनी ने दिया। इसी कड़ी में अंतिम वक्ता एमजीएम महाविद्यालय इटारसी के दिनेश कुमार ने स्वयं पोर्टल एवं एनपीटीईएल तथा अन्य माध्यम से विद्यार्थी किस प्रकार अपनी शिक्षा जारी रखते हुए व्यवसायिक उपाधि प्राप्त कर सकते हैं, इस पर अपनी बात रखी। इनका परिचय प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश मेवाड़ा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक भूमि व्यास ने किया तथा वेबीनार के अंत में डॉक्टर पीएस मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Created On :   9 Feb 2022 7:35 PM IST