One dead, 20 injured after a bus fell into a deep gorge near Jhajjar Kotli

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में झज्जर कोटली के पास शुक्रवार को एक बस अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना दोमेल नेशनल हाईवे के पास होने के कारण राहत कार्य जल्द संभव हो सका।

 

 

कटड़ा से दोमेल जा रही थी बस
बस (JK08 A 9957) जम्मू-कश्मीर के कटड़ा से दोमेल की ओर जा रही थी। जैसे ही जूनवा पूल के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान जय करण शर्मा (40) के रूप में हुई है। जय करण राजपुरा (सांबा) का रहने वाला था ककरयाल यूनिवर्सिटी में कार्यरत था। वहीं घायलों का इलाज ककरयाल के नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है।

कौन-कौन हुआ घायल?
घायलों में अखिल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, साहिल पूरी पुत्र पंकज पूरी, मिंटू राम पुत्र विश्वानाथ, निशांत सिंह पुत्र चमेल सिंह, बिवंश रैना पुत्र नरेश रैना, रिवा देवी पत्नी जाकरण, दिवांशु पुत्र दिनेश कुमार, पलक शर्मा पुत्री विजय शर्मा, नीतिका पुत्री जैकरण, अंजू देवी पत्नी रावेश, वरुण शर्मा पुत्र विजय कुमार, नेहा पुत्री जैकरण, उत्तम कुमार पुत्र राम चंद, अरुण कुमार पुत्र हेमराज, आर्यन मल्होत्रा पुत्र राजीव मल्होत्रा, अमजद अली पुत्र मोहम्मद यासीन, कुलदीप राज पुत्र जगन्नाथ, अमरजीत सिंह, जामिन शामिल हैं। वहीं दो घायलों के नाम की पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है।

Created On :   17 Aug 2018 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story