चंद्रपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में शख्श ने की खुदकुशी, दूसरे की ह्दयाघात से मौत

One killed in suicide by another in Quarantine Center, Chandrapur
चंद्रपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में शख्श ने की खुदकुशी, दूसरे की ह्दयाघात से मौत
चंद्रपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में शख्श ने की खुदकुशी, दूसरे की ह्दयाघात से मौत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के बायपास मार्ग स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बनाए गए संस्थागत क्वारेंटाइन कक्ष में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली जबकि दूसरे को दिल का दौरा पड़ा है। चंद्रपुर के बंगाली कैम्प परिसर के श्यामनगर, भगतसिंह चौक निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने शनिवार की सुबह शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लड़कियों के छात्रावास में बने इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन कक्ष में सुबह साढ़े 7 बजे के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि इसी क्वारेंटाइन सेंटर के निवासी कक्ष में अपने परिवार के साथ क्वारेंटाइन किए गए एक 40 वर्षीय व्यक्ति की ह्दयाघात से  मौत हो गई। दोनों मृतकों के स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। 

Created On :   30 May 2020 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story