- Home
- /
- बस में सवार यात्री की जेब से उड़ाई...
बस में सवार यात्री की जेब से उड़ाई एक लाख की रकम

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बस में सवार यात्रियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी तरह अमरावती से शिवणी जा रहे यात्री के जेब से 1 लाख रुपए नकद चोरी हो गए। अमरावती के राजापेठ बस स्टैंड पर पहुंचते ही यात्री ने थाने में पहुंच शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक मंुबई के बांद्रा निवासी मधुकरराव चव्हाण यह अमरावती परिचित के घर आए थे। गुरुवार की सुबह परिचित के साथ शिवणी जाने के लिए बस में चढ़े। तब उनके जेब में 1 लाख रुपए नकद थे, लेकिन बस में बैठने के पश्चात उन्होंने देखा कि जेब से पैसे नदारद है। बस में चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने हाथ की सफाई दिखाकर फरार हुआ। मधुकर चव्हाण ने तुरंत बस से उतरकर राजापेठ थाने पहंुचे और शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   12 Aug 2022 4:38 PM IST