अमरावती के एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

One person killed, two injured in Amravati
अमरावती के एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
ट्रक में गोवंश ले जाते समय भीड़ ने रोका अमरावती के एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में  देर रात गौवंश से भरे ट्रक को रुकाया गया। जिसमें अमरावती निवासी तीन युवकों का समावेश था। बौखलाए भीड़ ने तीनों युवक की पिटाई की। कथित माॅबलिंचिंग में एक की मौत हुई है व दो जख्मी बताए गए हैं। इस घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक 10 चक्का ट्रक में 28 गौवंश भरकर अमरावती के तीन युवक उन्हें महाराष्ट्र की ओर ला रहे थे। परंतु मंगलवार की रात 1 बजे के दौरान सिवणी-मालवा थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर 10 से 12 लोगों ने ट्रक को रोका।  ट्रक में अमरावती निवासी नजीर अहमद, शेख लाला और मुश्ताक अहमद मौजूद थे। बौखलाए लोगों ने तीनों पर हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों जख्मी युवकोंं को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान नजीर अहमद की मौत हो गई।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिलाधीश नीरजकुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मवेशी तस्करी को लेकर शिवनी मालवा थाने में मामला दर्ज किया।  वहीं दूसरी ओर नजीर अहमद की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में आरोपी गौरव बसंत यादव (21), आकाश संतोष सराटे (30), राजू उर्फ राजेंद्र राधेश्याम कौशल (35) और आकाश उर्फ पिंटू ओमप्रकाश बाथम (28) को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में थानेदार जितेंद्रसिंह यादव मामले की जांच कर रहे है। 

पहले भी इस तरह की घटना घटित : जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात घटित घटना से जिले में तनाव की स्थिति निर्माण हुई है। पुलिस का जिले में कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है। इसके पहले भी सिवनी के कुराई थाना इलाके में तीन आदिवासियों पर लाठियों से हमला किया गया था। जिसमें से दो की मौत हुई थी। उसी घटना की पुनरावृत्ति होने से मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर भूचाल मचा हुआ है। 


 


 

Created On :   4 Aug 2022 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story