- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- One person was caught holding money before the election campaign stopped
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव प्रचार थमने के पूर्व पैसे बांटते एक व्यक्ति को दबोचा, जांच में जुटी पुलिस

हाईलाइट
- जिन लोगों को पैसे बांटे हैं उनकी लिस्ट भी उन्होंने बरामद की
डिजिटल डेस्क, बीड़। चुनाव प्रचार थमने के कुछ घंटे पहले खंडेश्वरी परिसर में लोगों को पैसे बांटते समय एक व्यक्ति को चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। जिन लोगों को पैसे बांटे हैं उनकी लिस्ट भी उन्होंने बरामद की है। हालांकि राष्ट्रवादी के उम्मीदवार संदीप क्षीरसागर ने शिवसेना के उम्मीदवार जयदत्त क्षीरसागर पर यह आरोप लगाया है।
दोपहर दो ढाई बजे के दौरान सुरेश बनसोडे नामक व्यक्ति खंडेश्वरी मंदिर परिसर में लोगों को वोटों के लिए पैसे बांट रहा था। सुरेश बनसोडे को शुरुआत में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर बाद में पुलिस को बुलाया। इस आदमी के गाड़ी की डिक्की में 2 हजार 5 सौ, सौ के नोटों के बंडल पाई गई।
बीड़ मे जयदत्त क्षीरसागर और उनके भतीजे संदीप क्षीरसागर के बीच में कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच शिवसेना के जयदत्त क्षीरसागर को सामने हार दिखने के कारण वह पैसे बांटने का सहारा ले रहे हैं।ऐसा आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस के संदीप क्षीरसागर ने लगाया है। हालांकि पैसे किस लिए बांटे जा रहे थे। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है । इस मामले पर पेठ बीड पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
साड़ी दुकान का शटर तोड़कर उड़ाया माल
धुलिया : देवपुर स्थित प्रमोद नगर तुलसीराम नगर समीपवर्ती सड़क मार्ग स्टेट बैंक के पास रोड पर एक साड़ी की दुकान का शटर ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। इससे पहले भी इस दुकान को अज्ञात बदमाशों ने निशाना साधा था लेकिन आज तक खुलासा नहीं हुआ है. चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। श्रीराम रामलाल जांगीड की सपना साड़ी की दुकान है।
शनिवार तड़के अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान में रखी करीब 150 साड़ियां और 25 हजार रुपये चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई है। दुकानदार ने बताया की सुबह पड़ोसी ने दुकान में चोरी होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण भी किया। पुलिस ने बताया कि पश्चिम देवपुर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में साड़ी दुकान में चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा।
इससे पहले भी हो चुकी है चोर की वारदातें
संगम रोड गोली बार टेकडी पर आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन एक भी मामले में पुलिस ने चोरी का खुलासा नहीं किया है। चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गत अनेक बार इस इलाके की साड़ियों की दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन चोरी के मामले में घटनास्थल से मिले फिंगर प्रिंट के आधार पर मामले की जांच चल रही है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दलितों से शादी के मामले में महाराष्ट्र रहा फिसड्डी , आन्ध्रप्रदेश बना लीडर
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: प्रचार थमने के पहले सीएम फडणवीस की रैली, रोड शो में दिखाई ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव : क्या इतिहास रच पाएंगे देवेंद्र फडणवीस?
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा-महाराष्ट्र में प्रचार खत्म होने के बाद झारखंड में भाजपा झोंकेगी ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : भाजपा के पराग शाह हैं सबसे रईस उम्मीदवार, 29 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले